Showing posts with label Dilwale Dulhaniya Le Jayenge. Show all posts
Showing posts with label Dilwale Dulhaniya Le Jayenge. Show all posts

Dec 2, 2019

घर आ जा परदेसी-दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे १९९५

कुछ फिल्मों ने इतिहास के पन्नों में कीर्तिमान के साथ
अपने नाम दर्ज कराये हैं. उनमें से एक है १९९५ की फिल्म
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे. इस फिल्म के आगमन से
पहले तक हमने ये शब्द फिल्म चोर मचाये शोर के गीत
में ही सुने थे. चोर मचाये शोर अपने ज़माने की बड़ी हिट
फिल्म रही. बॉक्स ऑफिस पर दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
ने चोर मचाये शोर को बहुत पीछे छोड़ दिया.

मुंबई के एक सिनेमा में वर्षों लगातार चल कर इस फिल्म
ने कलाकारों, इससे जुड़े लोगों और फिल्म के प्रशंसकों के
मन में एक स्थायी याद अंकित कर दी. इसके गीत भी
तब से लेकर अब तक निरंतर बजते चले आ रहे हैं.

सुनते हैं फिल्म से अगला गीत जिसमें यादों की बन्दूक चली
है कोयल की आवाज़ से उठी हूक से. आनंद बक्षी के बोल
हैं, जतिन ललित का संगीत और इसे पामेला चोपड़ा संग
मनप्रीत कौर ने गाया है.



गीत के बोल:

हो कोयल कूके हूक उठाये यादों की बंदूक चलाये
कोयल कूके हूक उठाये यादों की बंदूक चलाये
बागों में झूलों के मौसम वापस आये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
बागों में झूलों के मौसम वापस आये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे


हो ओ ओ ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ

इस गांव की अनपढ़ मिट्टी पढ़ नहीं सकती तेरी चिट्ठी
ये मिट्टी तू आ कर चूमे तो इस धरती का दिल झूमे
माना तेरे हैं कुछ सपने पर हम तो हैं तेरे अपने
भूलने वाले हमको तेरी याद सताये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे

पनघट पे आई मुटियारें छम छम पायल की झंकारें
खेतों में लहराई सरसों कल परसों में बीते बरसों
आज ही आ जा गाता हँसता तेरा रस्ता देखे रस्ता
अरे छुक छुक गाड़ी की सीटी आवाज़ लगाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे

हाथों में पूजा की थाली आई रात सुहागों वाली
हो चाँद को देखूं हाथ मैं जोड़ूं करवा चौथ का व्रत मैं तोड़ूं
तेरे हाथ से पी कर पानी दासी से बन जाऊं रानी
आज की रात जो मांगे कोई वो पा जाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे

ओ मनमितरा ओ मनमीता वे तैनूं रब दे हवाले कीता
हा आ आ आ हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
दुनिया के दस्तूर हैं कैसे पागल दिल मजबूर हैं कैसे
अब क्या सुनना अब क्या कहना तेरे मेरे बीच ये रैना
खत्म हुई ये आँख मिचौली कल जायेगी मेरी डोली
मेरी डोली मेरी अर्थी न बन जाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे

कोयल कूके हूक उठाये यादों की बंदूक चलाये
बागों में झूलों के मौसम वापस आये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे
घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे

ओ माही वे ओ चनवे वे जिंदवा ओ सजणा
.......................................................................
Ghar aa ja pardesi-Dilwale dulhaniya le jayenge 1995

Artists:

Read more...

Feb 12, 2017

रुक जा ऐ दिल दीवाने-दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे १९९५

सन १९९५ की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने सिनेमा
हॉल में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म का रिकोर्ड
पाने नाम कर लिया. इसके पहले तक ये रिकोर्ड फिल्म शोले
के नाम दर्ज था. फिल्म शोले की तो खैर बात ही कुछ और
है. हिंदी फिल्म के इतिहास के बारे में चर्चा कुछ यूँ भी होती
है-शोले के पहले और शोले के बाद की फिल्म.

शोले में आर डी बर्मन का संगीत है तो फिल्म ‘डी डी एल जे’
में जतिन ललित का जो बर्मन की संगीत शैली से काफी प्रभावित
थे. ये प्रभाव हालांकि २००० आते आते गायब होने लगा और
उनके संगीत में भी गिरावट आना शुरू हो गयी. बहरहाल जो
भी हो, इस फिल्म के संगीत ने तो सफलता के नए कीर्तिमान
बना डाले. प्रस्तुत गीत उदित नारायण का गाया हुआ है और
इसे शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया है. गीत
लिखा है जादुई छड़ी से गीत लिखने वाले आनंद बक्षी ने.




गीत के बोल:

रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू खुशबू है या नशा
रुक जा ओ दिल दीवाने, पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू खुशबू है या नशा
पास वो आये तो छू के मैं देखूं ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा

देखे वो इधर हँस के बेखबर
थाम के दिल हम खड़े हैं
गुम-सुम सी नज़र उसकी है मगर
होंठों पे शिक़वे बड़े हैं
बात बन जाये तो मैं बात छेड़ूँ ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा

शरमा वो गई घबरा वो गई
मैंने जो उसको पुकारा
ये दिल ले लिया उसने कर दिया
आँखों ही आँखों में इशारा
जान भी जाये तो ग़म मैं करूँ न ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा

महफ़िल में हसीं तू ही तो नहीं
रूठी तू किस लिये अकेली
जिसपे यूँ फ़िदा ये दिल हो गया
वो तो है तेरी इक सहेली
मान वो जाये तो बाहों में ले लूँ ज़रा

रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा
अरे लड़की है या है जादू खुशबू है या नशा
पास वो आये तो छू के मैं देखूं ज़रा
…………………………………………………………..
Ruk ja o dil deewane-Dilwale dulhaniya le jayenge 1995

Artists: Shahrukh Khan, Kajol

Read more...

Jun 2, 2015

ज़रा सा झूम लूं मैं-दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे १९९५

सन १९९५ की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने सफलता
के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अभी हाल में ही ये फिल्म
१००० हफ्ते पूरे करने के बाद मुंबई के सिनेमा घर से उतरी. उस
उपलक्ष्य में जश्न भी मनाया गया. शाहरुख खान और काजोल
अभिनीत इस फिल्म को आज भी लोग चाव से देखते हैं. जो
फील गुड सिनेमा राजश्री ने शुरू किया उसी परंपरा को १९८९ की
फिल्म मैंने प्यार किया के बाद आगे बढ़ाते हुए फिल्म के निर्देशक
ने एक अच्छा काम किया.

प्रस्तुत गीत आनंद बक्षी का लिखा हुआ है और इसको संगीत से
संवारा है जतिन-ललित ने. नयी पीढ़ी के गायक अभिजीत के साथ
आशा भोंसले गा रही हैं.




गीत के बोल:

ज़रा सा झूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
ज़रा सा घूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
आ तुझे चूम लूं मैं
अरे ना रे ना बाबा ना
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा

मौसम है बेईमान, मस्ती का ये समां
रोको ओ लोगों ज़मीन पे गिरने लगा आसमां
ठुमक ठुमक के झूलूँगी
मैं उड़के गगन को छू लूंगी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...

ठंडी ठंडी पवन, जलता है ये बदन
जी चाहता है बना लूं, तुझको अपना सजन
हुआ नहीं ये पहले कभी
मेरी जान बदल गयी अभी अभी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...

जाती है तू कहाँ, जानेमन जानेजां
लड़की है तू खूबसूरत, लड़का मैं नौजवान
तुझे गले लगा लूं आ
पलकों में बिठा लूं आ
हो गया मुझे नशा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
………………………………………………………
Jara sa jhoom loon main-Dilwale dulhaniya le jayenge 1995

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP