Apr 10, 2018

कैसे करूं प्रेम की मैं बात-अनिता १९६७

एक हास्य पुट वाला गीत सुनते हैं फिल्म अनिता से. साधना पर
फिल्माया गया ये गीत गाया है लता मंगेशकर ने.

गीत लिखा है राजा मेहँदी अली खान ने और इस गीत की तर्ज़
तैयार की है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी ने. फिल्म के कुछ
गीत सुपरहिट की श्रेणी में आते हैं.




गीत के बोल:

कैसे करूं प्रेम की मैं बात
कैसे करूं प्रेम की मैं बात हाय
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता
कैसे करूं प्रेम की मैं बात
कैसे करूं प्रेम की मैं बात हाय
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता

काली काली चूडियाँ हैं गोरे गोरे हाथ में
काली पीली चूडियाँ हैं गोरे गोरे हाथ में
गोरे गोरे हाथ में
सुबह मुंह दिखाउंगी क्या छलके जो रात में
सुबह मुंह दिखाउंगी क्या छलके जो रात में
जोड़ती हूँ मेहँदी वाले हाथ हाय
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता

रात की दुल्हन के माथे चन्दा जी की बिंदिया
रात की दुल्हन के माथे चन्दा जी की बिंदिया
चन्दा जी की बिंदिया
बड़ी बड़ी अंखियों में थोड़ी थोड़ी निंदिया
बड़ी बड़ी अंखियों में थोड़ी थोड़ी निंदिया
शोर मचा देगी पायल कमजात हाय
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता

काहे जोराजोरी मेरा घूंघटा उतार के
काहे जोराजोरी मेरा घूंघटा उतार के
घूंघटा उतार के
देख ये तमाशा दैया तारे आँखें मारते
देख ये तमाशा दैया तारे आँखें मारते
कहते देखो कैसी मुलाकात हाय
ना बाबा ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता

कैसे करूं प्रेम की मैं बात
कैसे करूं प्रेम की मैं बात हाय
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा खांसता
ना बाबा ना बाबा पिछवाड़े बुड्ढा ठांसता
......................................................................
Kaise karoon prem ki main baat-Anita 1967

Artists: Sadhana

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP