Dec 18, 2010

हिंदी फिल्मों में बरसात वाले गाने ४ -गुनाहगार १९९५

'हिंगलिश' जिसकी ईजाद शायद अंग्रेजों के हिंदुस्तान आगमन
के साथ ही हो गई थी, बॉलीवुड में बहुत फली फूली। शायद उसको
ऋषि मुनियों ने आशीर्वाद दिया कि जाओ और बम्बई(मुंबई)
की माया नगरी में जा के दूधो नहाओ पूतो फलो। प्रस्तुत गीत
इसका एक नायाब नमूना है-"रेन इज़ फालिंग छमा छम छम "
फिल्म गुनाहगार जो सन १९९५ की फिल्म है , से ये गीत आपके
लिया ढूँढा है। रति अग्निहोत्री के भाई और सलमान खान के जीजा,
अतुल अग्निहोत्री इस गीत को परदे पर गाते हुए दिखेंगे आपको।
लड़की के आंख मारने में कितनी ताकत है इस गाने से आपको मालूम
होगा-आंख मारते ही लड़का गिर जाता है। इतने खूबसूरत बोलों
के रचयिता का नाम मुझे मालूम नहीं है, मेरी मदद कीजिये उनको
पहचानने में। टन-टना -टन की ध्वनियों से दिमाग में घंटियाँ
नहीं बड़े बड़े घंटे बजने लगते हैं इस गीत को सुन के। संगीतकार
श्याम-सुरेन्द्र ने इसका संगीत तैयार किया है और गीत के प्रमुख
गायक हैं सुदेश भोंसले। आंख मारने वाली नायिका हैं पूजा भट्ट।
९० के दशक की अधिकांश फिल्मों में बरसात वाले गाने रात के
समय में फिल्माए गए से दिखते हैं। रात में गीत फिल्माने का
फायदा ये है कि नए कपडे पर खर्चा करने की ज़रुरत नहीं। फटे
पुराने कपडे भी चलाये जा सकते हैं। इस गीत में फिल्म के निर्देशक
ने क्या किया वही बता सकता है बेहतर। कृतिम बारिश के लिए
ज़रूर उसने फायर ब्रिगेड वालों को पैसे चुकाए होंगे।

एक ठो अंग्रेजी गीत भी देख लीजियेगा जो छतरियां लेकर के
फिल्माया गया है।



विलायती गीत आपने देख लिया अब हिंदी गीत देख लीजिये।



गीत के बोल:

रेन इज़ फालिंग छमा छम छम
रेन इज़ फालिंग छमा छम छम
लड़की ने आंख मारी गिर गए हम
टन टना टन, टन टनन
टन टना टन, टन टनन

हे, रेन इज़ फालिंग छमा छम छम
लड़की ने आंख मारी गिर गए हम
टन टना टन, टन टनन
टन टना टन, टन टनन

छत पे खड़ी थी मेरी गुलबदन
मैं था गली में मेरे लड़ गए नयन
लव लव लव लव तू रु रु रु तू
छत पे खड़ी थी मेरी गुलबदन
मैं था गली में मेरे लड़ गए नयन
देख के दिल मचल गया
पाँव मेरा फिसल गया
देखो रे देखो मेरा दीवानापन

रेन इज़ फालिंग छमा छम छम
टन टना टन, टन टनन
टन टना टन, टन टनन
अरे लड़की ने आंख मारी गिर गए हम
टन टना टन, टन टनन
टन टना टन, टन टनन
...................................................................
Rain is falling chhama chham chham-Gunehgar 1995

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP