Showing posts with label Tirupati Balaji Bhajan. Show all posts
Showing posts with label Tirupati Balaji Bhajan. Show all posts

Jun 24, 2017

तिरुपति बालाजी-आज का एम एल ए रामावतार १९८४

एक फ़िल्मी भजन सुनते हैं सन १९८४ की फिल्म से जिसे परदे
पर राजेश खन्ना गा रहे हैं. दासारि नारायण राव द्वारा निर्मित इस
फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा शबाना आजमी, सत्येन कप्पू,
ओम शिवपुरी और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार हैं.

गीत इन्दीवर ने लिखा है और इसकी धुन बप्पी लहरी ने बनाई
है. गायक कलाकार हैं किशोर कुमार.



गीत के बोल:

हो ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
द्वार पे आये आशा ले कर
द्वार पे आये आशा ले कर किस्मत का खोलो ताला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
गोविन्दम गोपालम जगनायक सुखदायक
दुःख हरणं पतिपालम गोविन्दम गोपालम
गोविंदा गो गोविंदा गोविंदा गो गोविंदा
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी

सज्जन गुरुजन निर्बल निर्धन हर कोई दर पर आता है
हर कोई दर पर आता है
जो होता जिसके लायक वैसा ही फल पाता जी
वैसा ही फल पाता जी
शीश चढाने का फल पाए केश चढाने वाला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
द्वार पे आये आशा ले कर किस्मत का खोलो ताला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
गोविंदा गो गोविंदा गोविंदा गो गोविंदा

मन्नत पूरी होने पर कोई भूलने की भूल ना करे
कोई भूलने की भूल ना करे
बालाजी तो रकम मन्नत की सूद के साथ वसूल करे
सूद के साथ वसूल करे
दुनिया से बच जाए वाहन से बचे ना बचने वाला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
द्वार पे आये आशा ले कर किस्मत का खोलो ताला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
गोविंदा गो गोविंदा गोविंदा गो गोविंदा
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
………………………………………………………….
Tirupati Balaji-Aaj ka MLA Ramavatar 1984

Artist: Rajesh Khanna

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP