जब तक रहेगा समोसे में आलू-मिस्टर और मिसेज़ खिलाडी १९९७
रेडियो पर नहीं सुना तो पडोसी के रेडियो पर अवशय ही एक बार
सुन लिया होगा। जैसा कि हम बतला चुके हैं कि खिलाडी श्रेणी की
फ़िल्में बहुत आयीं बीच में। ऐसी फिल्मों के आने के बाद गीतों की
एक और श्रेणी निर्मित हो गई-खिलाडी हिट्स। प्रस्तुत गीत वैसे
एक हिट गीत माना जाता है, आप या मैं ना मानें तो भी इसकी
सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
गीतकार हैं आनंद बक्षी और संगीत है अन्नू मलिक का। इस तेज़
मसाले(गति) वाले फ़िल्मी समोसे(गीत) को खाया(गाया) है अभिजीत
और पूर्णिमा ने। गीत चर्चित होता है तो गीत के बारे में तरह तरह की
टिप्पणियां भी सुनने पढने को मिलती हैं । इस फिल्म के सेहतमंद
निर्देशक डेविड धवन को ये गीत इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म
की नायिका का नाम ही शालू रख दिया। कोई श्रोता इस गीत को
outrageous(अपमानजनक, अत्याचारी, चौंकाने वाला) कहता है तो
कोई इसे funny कहता है। आप जो चाहे इसे कह सकते हैं। गीत में
"चिपकी" शब्द कुछ अलग अंदाज़ में गा रही हैं गायिका या उनसे
ऐसा गाने के लिए कहा गया संगीत निर्देशक द्वारा, ये एक प्रश्न ज़रूर
है।
गीत के बोल:
जब तक रहेगा समोसे में आलू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
चिपकी रहेगी तुझसे ये शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू
हाय चटनी बिना लागे समोसा फीका
चटनी भी आएगी कर ले भरोसा
हाय चटनी बिना लागे समोसा फीका
चटनी भी आएगी कर ले भरोसा
मैं तेरी इडली हूँ तू मेरा डोसा
हो जाए फिर गरम एक बोसा
ना ना अरे ना ना अरे ना ना अरे ना ना
हाँ हाँ अरे हाँ हाँ अरे हाँ हाँ अरे हाँ
जब तक रहेगा समोसे में आलू
तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
चिपकी रहेगी तुझसे ये शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू
तेरे लिए की है सबसे लड़ाई
क्या देखता है पकड़ ले कलाई
तेरे लिए की है सबसे लड़ाई
तो क्या देखता है पकड़ ले कलाई
रे मेरी मोहब्बत तुझे खींच लायी
मेरे बाप का तू गया बन जमाई
ना ना अरे ना ना अरे ना ना अरे ना ना
हाँ हाँ अरे हाँ हाँ अरे हाँ हाँ अरे हाँ
जब तक रहेगा समोसे में आलू
तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
चिपकी रहेगी तुझसे ये शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू
जब तक रहेगा समोसे में आलू
चिपकी रहेगी तुझसे ये शालू
.........................................
Jab tak rahega samose mein aaloo-Mr. & Mrs. Khiladi 1997
2 comments:
Yummy song
Sure. Chutney is missing.
Post a Comment