तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है-प्यार किया तो डरना क्या १९९८
प्रसिद्ध गीत याद आ जाता है। इस नाम से जनाब दो फ़िल्में बन
चुकी हैं, पहली बनी सन १९६३ में जिसमें शम्मी कपूर नायक हैं।
दूसरी बनी सन १९९८ में जिसमें सलमान खान नायक हैं। ठीक ३५
साल के अंतराल के बाद दूसरी फिल्म आई। इस समय तक डरने
और प्यार करने के अंदाज़ बदल चुके थे। गीत कर्णप्रिय है और सन
१९९८ का काफी चर्चित गीत था। इसमें आपको सलमान के भाई
अरबाज़ और अंजला झवेरी दिखाई देंगे। बाकी कौन कौन है उसपर
दिमाग लगाने से शायद एक आध पहचान में आ जाये। समीर के लिखे
गीत की तर्ज़ बनाई है जतिन ललित ने। इसे गा रहे हैं क़व्वाली गायक
इकबाल साबरी, अफज़ल साबरी और पार्श्व गायिका अनुपमा देशपांडे।
गीत के बोल:
सुन ओ दीवानी
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
ये भीगा मौसम, काली घटायें
सूनी पड़ी हैं उल्फत की राहें
प्यार करने का यही वक़्त वक़्त है
तेरी जवानी
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
जिस दिन से देखी है तेरी जवानी
पागल हुई मैं हुई दीवानी
हो ये भीगी भीगी फिजा कह रही है
बाँहों में आ जा के रुत है सुहानी
थोड़ा सा प्यार दे दे
दिल का करार दे दे
ऑंखें हैं प्यासी प्यासी
अपना दीदार दे दे
कितनी रंगीन है तू
कितनी हसीं है तू
दुनिया से बच के रहना
बड़ी नमकीन है तू
सबकी नज़र बड़ी सख्त सख्त है
तेरी जवानी
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह
वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह
यूँ रूठा रूठा तू कब तक रहेगा
जुल्फों के साये से कब तक बचेगा
हो ढूंढेगा मुझको तू हो के दीवाना
जिस पल मोहब्बत का जादू चलेगा
शायर का ख्वाब है तू
जाम-ए-शराब है तू
तेरा जवाब कहाँ
खुद लाजवाब है तू
चाल मस्तानी तेरी
दुनिया दीवानी तेरी
हर कोई चाहता है
अब मेहरबानी तेरी
जिसको भी देखो वो ही मतलब परस्त है
तेरी जवानी
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
ये भीगा मौसम, काली घटायें
सूनी पड़ी हैं उल्फत की राहें
प्यार करने का यही वक़्त वक़्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है
वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह
वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह
वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह
वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह
................................
Teri jawani badi mast mast-Pyar kiya to darna kya 1998
Artists: Arbaaz Khan, Anjala Jhaveri
0 comments:
Post a Comment