Showing posts with label Pratighat. Show all posts
Showing posts with label Pratighat. Show all posts

Jul 14, 2016

हमरे बलमा बेईमान-प्रतिघात १९८७

राजनीति के दुश्चक्रों पर आधारित कहानी है फिल्म प्रतिघात
की. एन चंद्रा की पिछली उल्लखनीय हिंदी फिल्म थी अंकुश.
यही फिल्म चंद्र की बतौर निर्देशक पहली फिल्म भी थी. इस
फिल्म(अंकुश) ने अच्छा व्यवसाय किया था उस वर्ष. आगामी
फिल्म प्रतिघात में नए चेहरे थे लगभग. नाना पाटेकर को
जनता ने पहचानना शुरू कर दिया था तब तक. पिछली फिल्म
अंकुश में उनके अभिनय को जनता ने बेहद पसंद किया.

फिल्म प्रतिघात नायिका सुजाता मेहता के अभिनय के लिए
जानी जाती है. सुजाता मेहता गुजरती मूल की हैं और स्टेज से
उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था इसलिए उनका अभिनय
मंजा हुआ है. फिल्मों में वे ज्यादा सक्रीय नहीं रहीं और छोटे
परदे पर काफी सीरियल में उन्हें देखा गया. फिल्म प्रतिघात से
सबसे ज्यादा फायदा नाना पाटेकर को हुआ, उनके कैरियर को
गति मिल गयी.

इस फिल्म से एक गीत सुनते हैं जो कि एस पी बालू का गाया
हुआ है. गीत और संगीत रवींद्र जैन का है.



गीत के बोल:

आज अचानक हमपे हैं जो मेहरबान
इनसे पूछो आज तक ये थे कहाँ
कैसे आई इनको हमरी याद जी
अरे रहमदिल क्यूँ कर हुए
जल्लाद जी

हमरे बलमा बेईमान हमें पटियाने आये हैं
हमरे बलमा बेईमान हमें पटियाने आये हैं
पटियाने आये हैं वोट हथियाने आये हैं
लक्ष्मी करेगी बेडा पार ये हम समझाने आये हैं
लक्ष्मी करेगी बेडा पार ये हम समझाने आये हैं
समझाने आये हैं इसे जितवाने आये हैं

हमरे बलमा बेईमान हमें पटियाने आये हैं
हमरे बलमा बेईमान हमें पटियाने आये हैं

रात दुपहरी जब चाहें ये कर दें लूट खसोट
कर दें लूट खसोट
ये डंके की चोट पे भैया करें चोट पे चोट
करें चोट पे चोट
कागज़ के ही नोट हैं इनके कागज के ही वोट
कागज के ही वोट
अरे कागज की है नैया इनकी नीयत में है खोट
इनकी नीयत में है खोट
काले मुंह के
काले मुंह के देश की नाब डुबाने आये हैं

हमरे बलमा बेईमान हमें फटियाने आये हैं
हमरे बलमा बेईमान हमें पटियाने आये हैं
पांच साल के बाद शकल दिखलाने आये हैं
लक्ष्मी करेगी बेडा पार ये हम समझाने आये हैं
लक्ष्मी करेगी बेडा पार ये हम समझाने आये हैं
.........................................................................
Hamre balma beimaan-Pratighat 1987

Artists-Nana Patekar, Sujata Mehta

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP