Dec 25, 2015

घूमे घूमे बंजारे-फ़गली २०१४


आपको फिल्म फगली से एक गीत सुनवाया था. अब अगली गीत
सुनते हैं. हिंदी वाला अगली जी. गीत गाया है यो यो हनी सिंह ने.
कई लोग अगले को अगली कहते हैं. हिंदी भाषा और व्याकरण की
गलतियाँ चलती हैं, बात समझ आना चाहिए, बस. ऐसा आम व्यक्ति
का अनुमान है.

बंजारों के लिए गीत में बिचारे शब्द का प्रयोग हुआ है. घुमंतू जीव
घूमते घूमते काफी हिम्मती हो जाते हैं और हर परिस्थिति से निपटने
में सक्षम भी. उल्लेखनीय है बोतल का ढक्कन इस गीत में भी खुल
गया है. गीत लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया है हनी सिंह ने. वे
काफी प्रतिभावान एवं गुणी गायक हैं. अगर संभव होता तो ये गीत
उन पर फिल्माया भी जाता.



गीत के बोल:

घूमे घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
डोंट नो विच वे टू गो
आगे होगा क्या?

बिन पूछे घर से भागे
थोड़े सोये थोड़े जागे
बाहर है दुनिया ज़ालिम
रब ही जाने जो होगा आगे
सच बोलो तो मुंह की खाते
झूठी दुनिया झूठे सारे
डोंट नो विच वे टू गो
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे

बेफिक्रे चार मलंगी
छोड़ के आये साथी संगी
घर बैठे शो-शा में खर्चे
हो गयी साली जेब की तंगी
चलती बाज़ी नाच नचाये
अब तो हमको रब ही बचाये
डोंट नो विच वे टू गो
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे

हो गयी जब हालत कड़की
याद आने लगी फिर घर की
बोतल का ढक्कन खोला
कसर मिटा दी ज़िन्दगी भर की
हो रुक गये आंसू बन गये पत्थर
जीना नहीं है अब मर-मर कर
डोंट नो विच वे टू गो
आगे होगा क्या
घूमे घूमे बंजारे
......................................................................
Ghoome ghoome banjare-Fugly 2014

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP