Oct 30, 2009

इम्तेहां हम प्यार का देके-दिल ही दिल में २०००

रोजा फ़िल्म क्या आई, उसके बाद रोजा नाम पर जनता मेहरबान
हो गई, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे आने के बाद सिमरन नाम
चल निकला। इस फिल्म में नायिका का नाम रोजा है। ये मधुर गीत है
फ़िल्म- दिल ही दिल में। इसको मैंने केवल इसलिए देखा था कि इसमे
बॉलीवुड की सोनाली बेंद्रे हिरोइन है। कुछ अजीब से लेकिन आकर्षक
नृत्य से भरपूर इस गाने को बार बार देखने को मन करता है, इसलिए
नहीं कि इसमे नायक ने आंसू बहाए हैं, धारा के विपरीत, जबकि अधिकतर
गानों में नायिका आंसुओं से बाल्टियाँ टब इत्यादि भरती नज़र आती है।

इसको पसंद करने की वजह इसका संगीत है। डोला डोला के बाद गायक
गायिका क्या गा रहे हैं, ध्यान ही नहीं रहता। आज इसके बोल लिखने हैं,
इसलिए ध्यान से सुनकर लिखना पड़ेगा। इसको गाया है स्वर्णलता और
श्रीनिवास ने। बोल लिखे हैं महबूब और संगीत है ए. आर. रहमान का।

लुंगी पहने हीरो द्वारा हिरोइन को उठा के घूमना शायद हिन्दी फ़िल्म
प्रेमियों ने बहुत कम देखा होगा, इधर प्रस्तुत है। छोटे बच्चे लड़ियाते
समय जैसी आवाजें निकालते हैं, वो इसमे गायिका द्वारा निकाली गई हैं
जो इस गाने को सुनने में और मजेदार बनाती है।



गाने के बोल:

इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा...

इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा...

ना आया यकीन दिल को
जब नाम अपना देखा
कागज़ पे वो तेरे दिल के
ये आखें हुई हैं, हाँ

सच है सच है
जो देखा है
दिलबर तन मॅन अपना
हम ने वारा तुमपे

डोला डोला डोला डोला
मन् डोला डोला डोला
डोला डोला डोला डोला
मन् डोला डोला डोला...

हाँ, आ
गोरी गोरी ये कलाई, तेरी छू लूँ ज़रा
तेरी चूडियों से धुन, कोई छेड़ूँ ज़रा

गोरी गोरी ये कलाई, तेरी छू लूँ ज़रा
तेरी चूडियों से धुन, कोई छेड़ूँ ज़रा

जिस पल तूने छुआ, मुझे ज़रा ज़रा
मुझे हया भी आई, दिल को आया मज़ा ज़रा

तेरे रूप की शराब, आखों से पीते हैं

सच्चे मयकश तो ऐसे ही होते हैं

जिंदगी यूँ ही बीत रही थी सनम
तेरे मिलने से जीने में आया है दम

इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा

डोला डोला डोला डोला
मन् डोला डोला डोला
डोला डोला डोला डोला
मन् डोला डोला डोला

मेरा रूप है तुमसे खिला खिला
खुशिया का है तुमसे ही सिलसिला

मैंने रब से जो मांगी दुआ दुआ
उन ही दुआओं का तुम ही तो हो ना सिला सिला

अब तो प्यार की बरसात, होनी है दिल रात

चाहें कुछ हो हालत, देना प्यार का साथ

यूँ ही अपनी मोहब्बत फूले पहले
ये कारवां यूँ ही चला चले
.........., हाँ हाँ


इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा

डोला डोला डोला डोला
मन् डोला डोला डोला
डोला डोला डोला डोला
मन डोला डोला डोला

इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का दे के
राह देखे क्या है नतीजा

डोला डोला डोला डोला
मन् डोला डोला डोला
डोला डोला डोला डोला
मन् डोला डोला डोला
.........................
Dola dola-Dil hi dil mein 2000

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP