ऑडियो क्विज़ १ के जवाब
लिए सही जवाब और विजेताओं कि जानकारी। क्विज़ थोड़ी कठिन
थी और शायद इसको तैयार करते समय गाने का बड़े शौकीनों
को ध्यान में रखा गया था। आप सब ने इसमें भाग लिया, प्रयास
किये ये बड़ी बात है। इस बहाने आपने कई मधुर गीत भी सुने
होंगे।
प्रथम ऑडियो क्विज़ के सही जवाब इस प्रकार से हैं:
१) गीत- जश्न-ऐ -बहारा
फिल्म अब्दुल्लाह सन १९८०
गायिका-आशा भोंसले
फिल्माया गया-जीनत अमान पर.
संगीत -आर डी बर्मन
२) गीत- बाबू आना सुनते जाना
फिल्म-झुमरू
गायक-गायिका-किशोर, आशा
फिल्माया गया-मधुबाला, चंचल और किशोर पर
संगीत-किशोर कुमार
३) गीत-दरिया चा राजा
फिल्म-दो जासूस सन १९७५
गायक-गायिका : शैलेन्द्र सिंह, लता मंगेशकर
संगीत-रवीन्द्र जैन
४) गीत- मेरी निगाह ने काम लाजवाब किया
फिल्म-मोहब्बत इसको कहते है १९६५
फिल्माया गया-रमेश देव, शशि कपूर और नंदा पर
गायक-मोहम्मद रफ़ी
संगीत-खय्याम
५) गीत-अबके सावन में जी डरे
फिल्म-जैसे को तैसा १९७५
गायक-गायिका: किशोर, लता
फिल्माया गया-जीतेंद्र, रीना रॉय
संगीत -आर डी बर्मन
.......................................
क्विज़ में पाँचों सही जवाब किसी भी प्रतियोगी मित्र की ओर से
नहीं आये। अजमल खान साहब की ओर से २ सही उत्तर प्राप्त
हुए हैं । चूँकि प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए
कोई दावेदारी नहीं बची, सांत्वना पुरस्कार का सर्टिफिकेट तैयार
किया रहा रहा है। सबको बधाई।
दो प्रविष्टियाँ मेल के ज़रिये प्राप्त हुईं थीं उसमे भी एक भी
जवाब सही प्राप्त नहीं हुआ ।
दो सही जवाब देने के लिए अजमल खान को सांत्वना
पुरस्कार विजेता घोषित किया जाता है। क्विज़ काफी
कठिन थी अतः उनके पुरस्कार को प्रथम पुरस्कार से
कम ना आँका जाये।
अजमल हुसैन खान
0 comments:
Post a Comment