Dec 16, 2016

तू नहीं कुछ नहीं-सत्या २ २०१३

सत्या फिल्म की अपार सफलता और उसके बाद आई अनेक फिल्मों
के सीक्वेल देखने के बाद शायद फिल्म के निर्माताओं के ध्यान में
इसका सीक्वेल बनाने की इच्छा भी जाग्रत हुई.

हर फिल्म का सीक्वेल मूल फिल्म जितना नहीं चल पाता है. मूल
फिल्म को देखने वाले दर्शक उससे बेहतर की उम्मीद करते हैं और
हर बार ज़रूरी नहीं उनके पैमाने पर कोई फिल्म बेहतर साबित हो.
कथानाकों में बदलाव भी इसकी एक वजह होते हैं. प्रस्तुतीकरण और
कलाकारों में फेरबदल भी एक वजह हो सकती है. समान स्टारकास्ट
इस्तेमाल करने का निर्णय ट्रिकी है.

फिल्म के साउंड ट्रेक पर काफी लोगों ने काम किया है. एक गीत
सुनते हैं नितिन रायकवार का लिखा हुआ और संगीतबद्ध गीत जिसे
लेओनोर्ड विक्टर और श्वेता पंडित ने गाया है. गीत कर्णप्रिय है.

फिल्म उदयपुर में जन्मे पुनीत सिंह रत्न की पदार्पण फिल्म है. उसके
आला ये फिल्म की नायिका अनैका सोती की भी पहली फिल्म है.



गीत के बोल:

तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं
सुनूँ न कुछ तेरे सिवा
कहूँ न कुछ तेरे सिवा
रहे ज़मीं या आसमां
न मैं रहूँ तेरे सिवा

तेरे सिवा न मैं रहूँ
न तू रहे मेरे सिवा
जहाँ भी ये ज़मीं रहे
जहाँ भी आसमां रहे
जो तू रहे तो मैं रहूँ
मेरी सदा यही कहे
मेरे कदम वहीँ चले
जहाँ तेरे कदम चले
तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं

तेरी ये निगाहें मुझको बताएँ
प्यार तेरा कितना प्यारा
तेरी ये दो बाहें जन्नतों की राहें
प्यार की बहती जहाँ धारा
मिला है मुझे प्यार इतना कि मैं
हर पल को जीती हूँ
पता नहीं क्या नाम मेरा
तेरा ही नाम लेती हूँ
मैं बस तेरा ही रूप हूँ
मैं बस तेरा ही रंग हूँ
मैं मेरे साथ हूँ नहीं
मैं बस तेरे ही संग हूँ
तू संग है तो है हँसी
तू संग है तो है खुशी
तू संग है तो संग मैं
नहीं तो क्या ये ज़िन्दगी
तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं

तुझसे शुरू हो तुझसे खत्म हो
चाहे एक पल का जीवन हो
मेरा भी है कहना तेरे संग रहना
तुझसे ही मेरा संगम हो
तू ही तो मेरी आस है प्यास है
मेरा एहसास है
तू ही तो मेरी साँसों की डोर है
तू खास है
मैं हूँ तो बस तेरे लिए
मैं हूँ नहीं मेरे लिए
मैं तू हूँ खुद में देख ले
ज़रा लगा मुझे गले
नहीं कहो मैं वो कहूँ
तेरे लिए मैं क्या कहूँ
कहूँ तो बस यही कहूँ
यही कहूँ तेरे लिए
तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं
........................................................................................
Too nahin kuchh nahin-Satya 2 2013

Artists: Puneet Singh Ratn, Anaika

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP