May 3, 2017

हाय रे हाय रे मधुबाला-बनारसी बाबू १९९७

गोविंदा पर फिल्माया गया कोई गीत सुने काफी दिन हो गए
हैं. आज सुनते हैं ९० के दशक के उत्तरार्ध में बनी एक फिल्म
से गीत.

समीर के बोल हैं और आनंद मिलिंद का संगीत. इसे गाया है
विनोद राठौड ने.



गीत के बोल:

हे मधुबाला
हाय हाय हाय हाय हाय हाय हाय हाय
हाय हाय हाय हाय हाय हाय हाय हाय
हाय हाय हाय हाय

हाय रे हाय रे गज़ब कर डाला
हाय रे हाय रे गज़ब कर डाला
ओ मधुबाला गज़ब कर डाला
ओ मधुबाला गज़ब कर डाला

दतियन की सेटिंग देखो
हाँ दतियन की सेटिंग देखो मोतियन की माला
दतियन की सेटिंग देखो
देखो ना
दतियन की सेटिंग देखो मोतियन की माला
अच्छों को अच्छों को इसने कच्चा चबा डाला
हाय रे हाय आज हमसे पड़ा पाला
ओ मधुबाला गज़ब कर डाला
हाय रे हाय रे गज़ब कर डाला
रे मधुबाला गज़ब कर डाला

माथे पे बिंदिया हाँ
माथे पे बिंदिया ना कानों में बाला
माथे पे बिंदिया
माथे पे बिंदिया ना कानों में बाला
गोरे से मुखड़े पे चश्मा है काला
हाय हाय रे तेरा रंग बड़ा काला
ओ मधुबाला गज़ब कर डाला
हाय रे हाय रे गज़ब कर डाला
रे मधुबाला गज़ब कर डाला
हाय हाय हाय हाय

ये लाल मिर्ची का समझे भैया
ये लाल मिर्ची का तीखा मसाला
ये लाल मिर्ची का
ये लाल मिर्ची का तीखा मसाला
खोलूंगा मैं इसके भेजे का ताला
हाय हाय हाय ये तो विष का भरा प्याला
ओ मधुबाला गज़ब कर डाला
हाय रे हाय रे गज़ब कर डाला
मेरी मधुबाला गज़ब कर डाला
हे मधुबाला गज़ब कर डाला
तूने मधुबाला गज़ब कर डाला
……………………………………………………….
Haye re haye re Madhubala-Banarasi Babu 1997

Artist: Govinda, Ramya

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP