अश्क़ आँखों से रवाँ-गैर फ़िल्मी गीत
विवरण कुछ यूँ है:
गीतकार: संतोख सिंह
संगीतकार: तेरसेम लाल
ये विवरण उपलब्ध जानकारी के अनुसार है.
गीत के बोल:
अश्क़ आँखों से रवाँ और जिगर जलता है
अश्क़ आँखों से रवाँ और जिगर जलता है
क्या क़यामत है के बरसात में घर जलता है
क्या क़यामत है के बरसात में घर जलता है
अश्क़ आँखों से रवाँ
ना कहीं आग ना शोले ना धुआँ उठता है
ना कहीं आग ना शोले ना धुआँ उठता है
वाह किस ढंग से उलफ़त का शहर जलता है
क्या क़यामत है के बरसात में घर जलता है
अश्क़ आँखों से रवाँ
आमद-ए-सुबह से जो ग़ुल हो वो चिराग़ नहीं
आमद-ए-सुबह से जो ग़ुल हो वो चिराग़ नहीं
दिल-ए-मासूम सनम शाम-ओ-सहर जलता है
क्या क़यामत है के बरसात में घर जलता है
अश्क़ आँखों से रवाँ और जिगर जलता है
अश्क़ आँखों से रवाँ
......................................................................
Ashk aankhon se rawan-Non film song
0 comments:
Post a Comment