Dec 13, 2017

चल चल मेरे संग संग-अस्तित्व २०००

कभी कभी बॉलीवुड की आबो-हवा में साहित्य के कीटाणु घूम कर
निकल जाते हैं उसी तरह जैसे प्रवासी पक्षी कुछ समय के लिए आ
कर फिर वापस अपने देशो की तरफ लौट जाते हैं.

इस संक्रमण काल में कभी फिल्मों के नाम साहित्यिक हो जाते
हैं तो कभी फिल्म के संवाद, कभी कभी तो पूरी फिल्म ही उस
रंग में रंगी दिखलाई पड़ती है.

सिंटे हैं सन २००० की फिल्म अस्तित्व से एक गाना. इसे लिखा है
श्रीरंग गोडबोले ने और इसका संगीत तैयार किया है सुखविंदर ने.
इसे सुखविंदर ने ही गाया है.

   



गीत के बोल:

चल चल मेरे संग संग
चल चल मेरे संग संग
चल चल मेरे संग संग
चल चल मेरे संग संग
मेरे दिल की धडकन में तू लम्हा लम्हा हर पल
चल चल मेरे संग संग
है तेरे बिन सब कुछ तनहा तनहा हर पल
चल चल
मेरी जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल
चल चल मेरे संग संग

चल चल संग संग
चल चल संग संग

एक तमन्ना दिल में है
देखूं मैं तुझे जी भर के
सपनो में तेरे खो जाऊं
अँखियाँ मैं बंद कर के
सात सुरों का झूला झूले
संग संग निस दिन हर पल पल
मेरी जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल

चल चल मेरे संग संग
चल चल मेरे संग संग

महक उठे हैं फूल
रंग तेरे गालों का
काली घटा ने जाम पिया है
तेरे दो अधरों का
ऐ मेरी हसीन ग़ज़ल
महका महका तेरा आँचल
मेरी जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल

चल चल मेरे संग संग
चल चल मेरे संग संग
मेरी जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल जान-ऐ-ग़ज़ल
...........................................................................
Chal chal mere sang-Astitva 2000

Artists: Mohnish Behl, Tabu

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP