Feb 28, 2018

ऐ मेरे दोस्त लौट के आ जा-स्वर्ग १९९०

इंसान कभी अपनों के बीच अकेला हो जाता है तो कभी
अपनों से दूर हो के. वजहें सुखद और दुखद दोनो किस्म
की हो सकती हैं. अक्सर दुखद वजहें ज्यादा मिलती हैं
देखने को.

फिल्म स्वर्ग में राजेश खन्ना और गोविंदा के रोल अहम
हैं. एक व्यक्ति अपने सौतेले भाई बहनों की परवरिश करता
है और बदले में उसे क्या मिलता है ये इस फिल्म का
सार है.

समीर का लिखा गीत सुनते हैं मुन्ना अज़ीज़ की आवाज़
में जिसका संगीत आनंद मिलिंद ने तैयार किया है.



गीत के बोल:

ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
आ के तो देख मेरी हालत को
बिन तेरे हर खुशी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा

बन के हमदर्द मेरा हमसाया
तू मेरी ज़िन्दगी में आया था
बन के हमदर्द मेरा हमसाया
तू मेरी ज़िन्दगी में आया था
प्यार अपनों से भी ज़्यादा किया मुझे तूने
लोग कहते हैं तू पराया था
लोग कहते हैं तू पराया था

ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है

मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहां भी रहे खुशहाल रहे
मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहां भी रहे खुशहाल रहे
भूल के भी ना भूला पाऊं मैं तुझे हमदम
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे

ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा

याद आते हैं जब करम तेरे
मेरी आंखों से अश्क बहते हैं
याद आते हैं जब करम तेरे
मेरी आंखों से अश्क बहते हैं
तेरे अहसानों का बदला मैं चुकाऊं कैसे
बहते आंसू ये मुझसे कहते हैं
बहते आंसू ये मुझसे कहते हैं

ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आ जा
.............................................................
Ae mere dost laut kea a ja-Swarg 1990

Artists: Rajesh Khanna, Govinda

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP