Feb 27, 2018

मलमल में बदन मोरा चमके-५ राईफल्स १९७४

सन १९७४ की आई एस जौहर निर्मित फिल्म से एक गीत सुनवाते
हैं आपको. इस फिल्म से एक गीत और एक लोकप्रिय कव्वाली आप
सुन चुके हैं काफी समय पहले.

फिल्म में आई एस जौहर की बेटी अम्बिका जौहर ने भी अभिनय किया
है. राजेंद्र कृष्ण का गीत है और कल्याणजी आनंदजी ने इसका संगीत
तैयार किया है और आशा भोंसले इसे गा रही है. इसकी संभावित श्रेणियाँ
कुछ इस प्रकार से हैं-मलमल हिट्स, बदन हिट्स, चमके हिट्स, जोबनवा
हिट्स, हाय हाय हिट्स इत्यादि.




गीत के बोल:

मलमल में बदन मोरा चमके
जोबनवा दमके सजनवा कैसे छुपाऊं हाय हाय
कैसे छुपाऊँ गोरी बाहें ये तिरछी निगाहें
जवानी की अदाएं
मलमल में
मलमल में बदन मोरा चमके
जोबनवा दमके सजनवा कैसे छुपाऊं हाय हाय

रेशम की मैंने चोली मंगाई
रेशम की मैंने चोली मंगाई
दो पल तन पर भी टिकने ना पाई
हो टूट गई डोरी जो ली अंगडाई
टूट गई डोरी जो ली अंगडाई
हुई ऐसी हलचल
हुई ऐसी हलचल मंगानी पड़ी मलमल
मलमल में
मलमल में बदन मोरा चमके
जोबनवा दमके सजनवा कैसे छुपाऊं हाय हाय


हो के जवान मैंने बड़ा दुःख पाया
हो के जवान मैंने बड़ा दुःख पाया
देखे बुरी आँख से अपना पराया
काहे ये जवानी आई काहे ये शबाब आया
काहे ये जवानी आई काहे ये शबाब आया
हुई ऐसी हलचल
हुई ऐसी हलचल मंगानी पड़ी मलमल
हाय मलमल में
हो मलमल में बदन मोरा चमके
जोबनवा दमके सजनवा कैसे छुपाऊं हाय हाय
कैसे छुपाऊँ गोरी बाहें
ये तिरछी निगाहें जवानी की अदाएं
मलमल में
मलमल में बदन मोरा चमके
जोबनवा दमके सजनवा कैसे छुपाऊं हाय हाय
……………………………………………………………..
Malmal mein badan mora-5 Rifles 1974

Artists: Pehchano kaun

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP