मधुर सुरों में गाये चाँदनी-माँ बाप १९४४
पिक्चर्स ने किया था. फिल्म के निर्दशक वी एम् व्यास
हैं. याकूब, दीक्षित, वीणा, अमीरबाई कर्नाटकी, नजीर, माजिद
और राजकुमारी जैसे कलाकार फिल्म में मौजूद हैं. कलाकारों
में आपने गौर किया हो तो दो गायिकाओं के नाम हैं.
प्रस्तुत गीत राजकुमारी और स्वयं संगीतकार अल्लारखा ने
गाया है. रूपबनी नामक गीतकार ने इस गीत को लिखा है.
इन गीतकार का नाम अल्लारखा के संगीत वाली ४० और
पचास के दशक में काफी मिलेगा आपको.
गीत के बोल:
राजकुमारी:
मधुर सुरों में गाये चाँदनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
मधुर सुरों में गाये चाँदनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
आँखों में है नींद की मस्ती
आँखों में है नींद की मस्ती
आओ बसावें ख़्वाब की बस्ती
आओ बसावें ख़्वाब की बस्ती
सेज बिछा दूँ मैं तारों की
सेज बिछा दूँ मैं तारों की
चाँद सो जा चाँद सो जा
मधुर सुरों में गाये चाँदनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
मधुर सुरों में गाये चाँदनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
रात की देवी जाग रहीं है
नींद तो हम से भाग रही है
रात की देवी जाग रहीं है
नींद तो हम से भाग रही है
तुम सोओ मैं गाऊँ रागिनी
तुम सोओ मैं गाऊँ रागिनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
मधुर सुरों में गाये चाँदनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
मधुर सुरों में गाये चाँदनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
मधुर सुरों में गाये चाँदनी
चाँद सो जा चाँद सो जा
....................................................................
Madhur suron mein gaaye chandni-Maa Baap 1944
Artists:

0 comments:
Post a Comment