Dec 17, 2019

दुनिया बदल रही है आँसू बहाने वाले-बादल १९५१

सन १९५१ की फिल्म बादल से एक गंभीर प्रेरणादायी
गीत सुनते हैं. ज़रूरी नहीं ये हर व्यक्ति के जीवन की
स्तिथि पर फिट बैठे मगर इसके बोल और धुन वो
क्या कहते हैं-ऑसम-जॉसम है.

पूर्णिमा और प्रेमनाथ पर इसे फिल्माया गया है. गीत
में प्रेमनाथ लगभग स्टिल सी मुद्रा में हैं और पूर्णिमा
ही मूवमेंट कर रही हैं. अपने ज़माने की कई अभिनेत्रियों
से बेहतर दिखने वाली पूर्णिमा ज्यादा फिल्मों में नहीं
दिखलाई दीं.

हसरत जयपुरी ने गीत लिखा है और इसे लता ने गाया
है शंकर जयकिशन की धुन पर. गीत में आप कहीं
हुस्नलाल भगतराम और रोशन के संगीत के एलेमेंट्स
ना ढूँढने लग जाइयेगा.




गीत के बोल:

दुनिया बदल रही है आँसू बहाने वाले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले

दिल मेरा तुझ से बोले आँसू बना ले शोले
दिल मेरा तुझ से बोले आँसू बना ले शोले
उम्मीद की किरण से ये दिल का दाग़ धो ले
इन ग़म की आँधियों में मन के दिये जला ले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले

अब दूर कर अंधेरा चमकेगा फिर सवेरा
अब दूर कर अंधेरा चमकेगा फिर सवेरा
तुझसे नज़र मिला कर भर आया दिल भी मेरा
उजड़ी जवानियों से बिगड़ी को तू बना ले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले

तू भी तो अब बदल जा ये वक़्त है सम्भल जा
तू भी तो अब बदल जा ये वक़्त है सम्भल जा
रोकेगा कौन तुझको एक तीर बन के चल जा
मैं दिल का साज़ छेड़ूँ तू सुख के गीत गा ले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले
.....................................................................
Duniya badal rahi hai-Badal 1951

Artists: Poornima, Premnath

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP