Mar 31, 2020

माई समर के लाने आई हो-माता भजन

एक बुन्देलखंडी भाषा वाला माता भजन सुनते हैं
जिसे राकेश तिवारी ने गाया है.

समर के लाने से अर्थ है-युद्ध के लिए. राक्षसों का
नाश करने के. बाकी के बोल सरल हैं आपके समझ ना
आयें तो कमेन्ट बॉक्स में लिखें,



गीत के बोल:

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

कौन के लाने सजी माई दुर्गा
कौन के लाने सजी माई दुर्गा
कौन के लाने सजी माई दुर्गा

कौन के संगे लाई भवानी ए भवानी हाँ भवानी
समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा
महिषासुर खों सजी माई दुर्गा
महिषासुर खों सजी माई दुर्गा
सातों बहनियां आई भवानी ए भवानी हाँ भवानी
समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

काय पे चढ के आई माई दुर्गा
काय पे चढ के आई माई दुर्गा
काय पे चढ के आई माई दुर्गा
कितने शेर सजाये भवानी ए भवानी हाँ भवानी
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा
भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा
भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा
कोटन सेन सजाये भवानी
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे
दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे
दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे
भैरव रहे अंगुराई भवानी ए भवानी हाँ भवानी
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
……………………………………………..
Mai samar ke laane-Mata Bhajan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP