Mar 31, 2020

शादी की है हमको तो-हनीमून १९९२

नायक नायिका को शादी की जल्दी पड़ी थी सो
उन्होंने कर ली. इनमें सबसे ज्यादा जल्दी नायिका
को थी. नायिका कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी और
नायक मेंस होस्येल में जहाँ केवल कुंवारों को जगह
दी जाती है.

शादी के बाद नायक को हॉस्टल से बेदखल कर दिया
जाता है. उसके बाद दोनों सामान ले कर सड़कों पर
घूमते हुए ये गाना गाते हैं जब तक समस्यापूर्ति ना
हो जाये. जहाँ चाह वहाँ राह. उन्हें गीत के अंत तक
तौर ठिकाना मिल ही जाता है.

मनोरंजक गीत है और जिन्हें ये समस्या है शादी के
बाद हनीमून कहाँ मनायें, वो इसे देख के दुःख हल्का
कर सकते हैं.

एम् जी हशमत के बोल, आनंद मिलिंद का संगीत और
अभिजीत, साधना सरगम की आवाजें हैं.



गीत के बोल:

शादी की है हमको तो हनीमून चाहिये
शादी की है हमको तो हनीमून चाहिये
महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये

शादी की है हमको तो हनीमून चाहिये
शादी की है हमको तो हनीमून चाहिये
महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये
महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये

अंग अंग जलता है दिल बेताब है
शादी के बाद ये हमारी पहली रात है
अंग अंग जलता है दिल बेताब है
शादी के बाद ये हमारी पहली रात है
दोनों को ज़रूरत है कहीं तन्हाई की
ना कम्बल ना चादर की और ना रजाई की
दिल को तो धडकन का फ़ेविकोल चाहिये
दिल को तो धडकन का फ़ेविकोल चाहिये
हो महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये
महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये

कहीं नहीं जायेगी ये बस खाली खड़ी है
दोनों के वास्ते ये सीट काफ़ी बड़ी है
पास आ जा और हो जा मेरे करीब में
मिल जाये खुशियाँ जो हैं नसीब में
मुझको तेरी साँसों की परफ्यूम चाहिये
मुझको तेरी साँसों की परफ्यूम चाहिये
हे महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये
महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये

ऐ क्या हो रहा है इधर
जी हनीमून
हनीमून हनीमून हनीमून
हे हे हे हनीमून
हनीमून हनीमून

स्टेशन के बाहर रक डब्बा है रेल का
कटा हुआ हिस्सा है कलकत्ता मेल का
खिडकी बंद कर के तू आ जा मेरी बाहों में
खिडकी बंद कर के तू आ जा मेरी बाहों में
मज़ा आ जायेगा चाहत के खेल का
हाय राम डब्बे से डब्बा टकराया है
लाइन मैं काँटा बदलने को आया है
देखो कैसे जुड़े हुए डब्बे कट जाते हैं
इंजन को छोड़ के दूर हट जाते हैं
लेकिन तेरी आँखों में आंसू क्यूँ आ गये
चलो भागो डब्बे को धोने वाले आ गये
रात में भी डब्बों की होती धुलाई है
भागो भीग जायेंगे बरसात आई है
भीगने दो आज हमको मानसून चाहिये
भीगने दो आज हमको मानसून चाहिये
महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये
महल नहीं छोटा सा एक रूम चाहिये
हनीमून हनीमून
हनीमून हनीमून
हनीमून हनीमून
…………………………………………..
Shadi ki hai hamko to-Honeymoon 1992

Artists: Rishi Kapoor, Varsha Usgaonkar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP