Showing posts with label Sujata Goswamy. Show all posts
Showing posts with label Sujata Goswamy. Show all posts

Apr 21, 2015

चोरी चोरी दिल तेरा चुराएंगे-फूल और अंगार १९९३

कॉलेज की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म फूल और अंगार
से एक गीत पेश है जो मुझे पसंद है. मिथुन और
शांतिप्रिया इसमें नायक नायिका हैं, अधेढ़ हो चला
नायक और युवा नायिका. शांतिप्रिया भानुप्रिया की
छोटी बहन हैं. सन १९९१ की फिल्म सौगंध से हिंदी
फिल्मों में पदार्पण करने वाली शांतिप्रिया की ये दूसरी
हिंदी फिल्म है. हिंदी फिल्मों का नायक कभी बूढा
नहीं होता, केवल नायिकाएं बूढी होती हैं. ये एक तथ्य
जैसा है बॉलीवुड में.

खैर सुनें ये मधुर गीत जो कुमार सानू के साथ सुजाता
गोस्वामी ने गाया है. गीत के बोल रानी मलिक के हैं
और संगीत अन्नू मलिक का.


   

गीत के बोल: .

चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर न जायेंगे

चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर न जायेंगे

तू मेरे माथे की बिंदिया
तू नैनों का काजल है
मैं बरखा तू बादल है
तू मेरी आँखों की निंदिया
तू ही मेरा जीवन है
मैं हूँ दिल तू धडकन है
धडकनों से तुझे चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर न जायेंगे

तुमसे मिल के जाना है रिश्ता ये पुराना है
लगता नहीं के कभी हम थे अजनबी
फासले मिटाए हैं यूँ करीब आये हैं
खिल रही हर तरफ वफ़ा की चांदनी
चांदनी से तुझे चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे

चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर न जायेंगे

मैं तेरी बाहों में साजन सारी उम्र गुजारूंगी
बस तुझको ही चाहूंगी
मैं तुझको दुल्हन बना के अपने संग ले जाऊँगा
तेरे नाज़ उठाऊंगा
मेहँदी प्यार की रचाएंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे

चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर न जायेंगे
.............................................
Chori chori dil tera-Phool aur angaar 1993

Artists: Mithun Chakravorty, Shantipriya, 

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP