हमको तुमपे प्यार आया-जब जब फूल खिले १९६५
लारेंस डिसूजा भी इस गाने के मोह से न बच सके।
सलमान खान फेंस जानते हैं , मैं किस फ़िल्म की बात
कर रहा हूँ। ये गाना सन १९९१ की एक फ़िल्म में भी
थोड़ा सा इस्तेमाल हुआ है ।
सन १९६५ में आई जब जब फूल खिले के बाकी के गाने
ज्यादा बजे । जिस गाने ने मुझे आकर्षित किया वो ये था ।
शायद ये रफी के गाये सबसे तेज़ गीतों में से एक है ।
इस मस्ते गाने को बनने के लिए कल्याणजी आनंदजी हमेशा
याद किए जायेंगे ।
जब जब फूल खिले कल्याणजी आनंदजी के करियर में मील का
पत्थर फ़िल्म साबित हुई। इसका एक गीत-"एक था गुल" अनूठा है ।
............
गाने के बोल:
कोई हमदर्द इस गीत के बोल अगर लिख दे तो बड़ी मेहरबानी ।
अग्रिम में धन्यवाद्।
0 comments:
Post a Comment