जागो सोनेवालों-भूत बंगला १९६५
महमूद एक स्थापित हास्य कलाकार थे। उन्होंने कुछ
फ़िल्में भी बनाई। जितनी भी बनाई उन सबमे उन्होंने
अभिनय किया। ये फ़िल्म उन्होंने १९६५ में बनाई और
इसमे आर डी बर्मन को एक बार फ़िर मौका दिया संगीत
देने का. फ़िल्म में गीत हसरत जयपुरी के हैं। ये एक
प्रेरणादायक गीत है हसरत की कलम से निकला हुआ।
गाने के बोल:
जागो सोने वालों सुनो मेरी कहानी -२
क्या अमीरी क्या ग़रीबी भूलो बातें पुरानी
जागो सोने वालों ...
टूटा जो आज दिल का वो साज़ रोने लगा एक बदनसीब
हँसने लगे दुनिया के लोग कोई हुआ बर्बाद
जागो सोने वालों ...
ये ऊँच नीच दुनिया के बीच आख़िर ये क्यों बोलो कोई
जो है भला वो क्यों बुरा हम तो न समझे ये राज़
जागो सोने वालों ...
आपस में ग़म बाँटें जो हम फिर न रहें ऐसे सितम
कहने को इंसान हैं वो इन्सानियत कहाँ है
जागो सोने वालों ...
0 comments:
Post a Comment