आ नीलगगन तले प्यार हम करें-बादशाह १९५४
उस ज़माने में संगीत के बादशाह, मलिका वगैरह हुआ करते थे।
ये १९५४ की बादशाह है जिसमे शंकर जयकिशन का संगीत है।
अमिय चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में प्रदीप कुमार और
माला सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ में हैं उषा किरण।
ये हेमंत कुमार और लता मंगेशकर का युगल गीत है जिसको
लिखा हसरत जयपुरी ने । बादशाह नाम से दो फ़िल्में बाद में भी
आई-एक १९६४ में जिसमे एन दत्ता का संगीत है और एक आई
१९९९ में जिसमे अन्नू मलिक का संगीत है।
गाने के बोल:
आ नीलगगन तले प्यार हम करें
आ नीलगगन तले प्यार हम करें
हिलमिल के प्यार का इकरार हम करें
आ नीलगगन तले प्यार हम करें
ये शाम की बेला ये मधुर मस्त नज़ारे
बैठे रहें हम तुम यूँ ही बाहों के सहारे
ये शाम की बेला ये मधुर मस्त नज़ारे
बैठे रहें हम तुम यूँ ही बाहों के सहारे
वो दिन न आए इंतज़ार हम करें
आ नीलगगन तले प्यार हम करें
दो जान हैं हम ऐसे मिले
एक ही हो जाएँ
ढूँढा करे दुनिया हमें
हम प्यार में खो जाएँ
बेचैन बहारों को गुलज़ार हम करें
आ नीलगगन तले प्यार हम करें
तू मांग का सिन्दूर है तू आँखों का है काजल
ले बाँध ले दामन के किनारों से आंचल
सामने बैठे रहो श्रृंगार हम करें
आ नीलगगन तले प्यार हम करें
0 comments:
Post a Comment