Jan 20, 2010

रोको मनाओ वो चला-बदनाम १९७५

इस गीत को १-२ बार मैंने रेडियो पर सुना । उसके बाद कहीं
सुनने को नहीं मिला। धुन दिमाग में रह गयी। फिल्म का नाम
याद नहीं रहा। १९९५ में फिर सुनने को मिला। एक पुराने गीतों
के प्रेमी के संग्रह में इस फिल्म के गाने थे। बदनाम फिल्म १९७५
में आई थी । संगीतकार हैं गणेश । गीत गाया है रफ़ी और मीना
पतकी ने। आपने मीना पतकी का नाम शायद ही कभी सुना हो।
उन्होंने ४-५ गीत गाये हैं हिंदी फिल्मों के लिए। गीत बलदेव खोसा
और खूबसूरत रीता अंचन पर फिल्माया गया है।



गीत के बोल:

रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी
हाय रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी
मुड के ना पीछे
हो मुड के ना पीछे देखे
रूठ गया है देके दर्द निशानी हाय

तूने अनाड़ी चल ना जा मेरी प्रीत ना जानी,
हाँ, तूने अनाड़ी चल ना जा मेरी प्रीत ना जानी
ऐसी लगा दी तूने
पल में रुला दी तूने, मेरी जवानी
रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी
हाँ, रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी

हो, महका महका मौसम है
फूलों का दिल ना तोड़ो
देखो मुझको जाने दो
मेरी राहों को छोडो
जाए और कहाँ दीवाना
फिर से बात यही फरमाना
छोटी बात बड़ा अफसाना
हो प्यार कभी तो डौगी
पूरी कभी तो होगी दिल की कहानी, हाय
तूने अनाड़ी, चल ना जा, मेरी प्रीत ना जानी
रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी

साये साये जुल्फों के
मंजिल मंजिल जाना है
मुझको पागल करने का
ये भी एक बहाना है
मेरी जां मुझे पहचानो
भोली और ना मुझको जानो
हाँ जी हार अब तो मानो
हो, अच्छा चलो तुम जीते
कैसे अकेले बीते रुत मस्तानी होए
रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी
हाँ, रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी
मुड के ना पीछे देखे
रूठ गया है दे के दर्द निशानी
तूने अनाड़ी चल ना जा मेरी प्रीत ना जानी
रोको मनाओ वो चला मेरा दिलबर जानी
.........................................................................
Roko manao wo chala-Badnaam 1975

Artists: Baldev Khosa,  Reeta Anchan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP