राजू आवारा बरसात में-गुंडा मवाली १९९५
ऐसे शब्द होते हैं-आवारा, बरसात, बेशर्म, मछली, आग, बहन वगैरह।
एक आवारा शब्द वाला गीत ही सुन लीजिये आज। फिल्म का नाम है
-गुंडा मवाली जो सन १९९५ में आई थी।
गीत गाया है कुमार सानू और अलका याग्निक ने। संगीत तैयार किया
है जतिन ललित ने। इस गीत को लिखा है देव कोहली ने. जतिन ललित
के साथ देव ने बहुत कम गीत किये हैं।
गीत कर्णप्रिय है और आपको इसे सुन कर ऐसी गलत फहमी भी हो सकती
है मानो इसका संगीत अन्नू मलिक ने तैयार किया हो। बोलीवुड के आपसी
भाईचारे का इससे बढ़िया नमूना क्या हो सकता है ?
गीत के बोल:
बोल के लिए चटका लगायें.चटके से मतलब कमेन्ट से है.
----------------------------------------
Raju awara barsaat mein-Gunda Mawali 1995
0 comments:
Post a Comment