सैयां के साथ मढैया में-ईना मीना डीका १९९४
को मढैया, इनके साथ सैयां-बलैयां की तुकबंदी हो तो क्या बात है !
इनको दालैयाँ, सबजैयाँ के साथ रोटैयाँ, पूड़ैयाँ और पराठैयाँ खाते खाते
सुनें तो और भी आनंद आएगा।
फिल्मों के खटिया-पटिया गीतों को सुनने में भी अलग प्रकार का आनंद
अनुभव में आता है। इन गीतों की धुन आकर्षक बनाई जाती है ताकि ये
लोगों की जुबां पे आसानी से चढ़ जाएँ। आइये सुनें एक चटैया-मढैया गीत
जो फिल्म 'ईना मीना डीका' से लिया गया है। इसे फिल्माया गया है
ऋषि कपूर और जूही चावला पर। ये गीत काफी लोकप्रिय हुआ था।
गायिका पूर्णिमा की आवाज़ का इस्तेमाल बॉलीवुड के संगीतकारों ने ऐसे
खटिया पटिया वाले कई गीत बनाने में की है। कुमार सानू साथ में गा
रहे हैं। समीर के लिखे बोलों को धुन में बांधा है आनंद मिलिंद ने।
आनंद मिलिंद ९० के दशक में काफी सक्रिय रहे। ध्यान से इस गीत को
सुनें तो आप पाएंगे अनजान पुत्र समीर की साहित्यिक बुनियाद काफी हद
तक मजबूत है।
गीत के बोल:
सैयां के साथ मढैया में
मढैया में
बड़ा मज़ा आये रजिया में
सैयां के साथ मढैया में
मढैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
टूट गई चूड़ी कलैया में
कलैया में
कलैया में
टूट गई चूड़ी कलैया में
कलैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
ऐ, सैयां के साथ मढैया में
मढैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
मुश्किल से मौका मेरे हाथ आये,
हाँ, मुश्किल से मौका मेरे हाथ आये
करके बहाना कहीं दूर जाये
बेदर्दी कब से पड़ा मेरे पीछे
बैयाँ पकड़ के ज़बरदस्ती खींचे
लपक झपक के लड़ैया में
लड़ैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
हाँ, सैयां के साथ मढैया में
मढैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
नाज़ुक बड़ी है जवानी की डोरी
नाज़ुक बड़ी है जवानी की डोरी
माने ना कहना करे जोराजोरी
नस नस में मस्ती चढ़े हौले हौले
मौसम सुहाना जिया मोरा डोले
जब जुगनू चमके तलैया में
तलैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
सैयां के साथ मढैया में
मढैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
टूट गई चूड़ी कलैया में
कलैया में
कलैया में
टूट गई चूड़ी कलैया में
कलैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
ऐ,सैयां के साथ मढैया में
मढैया में
बड़ा मज़ा आये लड़ैया में
बड़ा मज़ा आये रजैया में
हाँ, बड़ा मज़ा आये रजैया में
...................................................
Saiyan ke saath madhaiya mein-Eena Meena Deeka 1994
0 comments:
Post a Comment