Showing posts with label 1994. Show all posts
Showing posts with label 1994. Show all posts

Sep 2, 2020

याद सताए तेरी नींद चुराए-राजा बाबू १९९४

हिंदी फिल्मों में रुमाल फाड के धोती हो सकती है और
viceversa तो सिंपल है, हो ही सकता है. ग्लैमर का ट्यूमर
जब चाहे जहां चाहे उभर आता है और फिर साइकिल के
ट्यूब की तरह पंक्चर भी हो जाता है. पैसे वसूलो और खेल
खत्म.

एक समय था जब सिनेमा हॉल में फिल्म लगा करती थी
और समय गुजरने के साथ पैसे की कमाई धीरे धीरे बढ़ा
करती थी. अब वो समय नहीं रहा. अब तो नफ़े नुक्सान
का हिसाब रिलीज़ के कुछ दिन में ही हो जाता है.

बेतुकी कल्पना जब हिट हो जाए तो उसे बेतुका कहने वाले
चुप होने पर मजबूर हो जाते हैं.

सुनते हैं फिल्म राजा बाबू से एक अपने समय का हिट
गाना जिसे गोविंदा, करिश्मा और ढेर सारे सहायक कलाकारों
पर फिल्माया गया है. कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण
की आवाजों वाले इस गाने को लिखा है समीर ने और इसकी
धुन तैयार की है आनंद मिलिंद ने.



गीत के बोल:

आ जा आ जा आ जा
याद सताए तेरी नींद चुराये अब दिल न लगे दिलवर
.
.
.
.
.
………………………………………………….
Yaad sataye teri neend curaye-Raja Babu 1994

Artists: Govinda, Karishma Kapoor

Read more...

May 10, 2020

तेरी ऊँगली पकड़ के-लाडला १९९४

अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर सुनते हैं एक गीत
फिल्म लाडला से. समीर की रचना है और आनंद मिलिंद
का संगीत. उदित नारायण ने इसे गाया है साथ में एक
आवाज़ और है ज्योत्सना हार्डीकर की.

एक संबल है जो सबसे पहले किसी जीव के जीवन में मिलता
है वो है माँ. एक सुरक्षा कवच है वो और उसके पास आपकी
हर सांस का हिसाब है.

इस शुभ अवसर पर सभी जीवों को आश्रय देने वाली धरती
माँ को भी नमन कर के जाने अनजाने अपने द्वारा किये गये
दुःख देने वाले कृत्यों के लिए भी माफ़ी मांग लीजिये.




गीत के बोल:

तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
माँ ओ मेरी माँ
मेरा लाडला
माँ ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला
.
.
.
………………………………………………….
Teri ungli pakad ke chala-Laadla 1994

Artists: Anil Kapoor, Farida Jalal

Read more...

Feb 8, 2020

हाय हुकू हाय हुकू-गोपी किशन १९९४

सुनते हैं सन १९९४ की फिल्म गोपी किशन से एक
हिट गीत जो अपने समय में खूब बजा करता था.

अगडम बगडम शब्दों वाले गीत ही नहीं हम विभिन्न
चैनलों पर आने वाले भांति भांति के लोगों के वक्तव्यों
को भी सुनते/झेलते हैं. ये हमारी आदत में शुमार हो
चुका है.

समीर के लिखे हुए गीत को कुमार सानू और पूर्णिमा
ने गाया है समूह कलाकारों के साथ. आनंद मिलिंद का
संगीत है. गौरतलब है इसमें सुनील शेट्टी डबल डोज़
अर्थात डबल रोल में हैं.



गीत के बोल:

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़की मेरे सामने
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
ये लड़की मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़की मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़का मेरे सामने
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
ये लड़का मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

चोरी चोरी देखे आँखें झुकाये
माने ना कहना बातें बनाये
चोरी चोरी देखे आँखें झुकाये
माने ना कहना बातें बनाये

क्या दीवाने ला ला ला ला
छोड़ बहाने ला ला ला ला
क्या दीवाने छोड़ बहाने
अब तो चैन ना आये आये आये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़की मेरे सामने
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
ये लड़की मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

जाने न कैसा जादू किया है
प्यार का मुझको दर्द दिया है
जाने न कैसा जादू किया है
प्यार का मुझको दर्द दिया है

इसकी अदा ला ला ला ला
सबसे जुदा ला ला ला ला
इसकी अदा सबसे जुदा
ये तो समझ न पाये पाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़का मेरे सामने
ये लड़की मेरे सामने
मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
........................................................
Hai huku hai huki-Gopi Kishan 1994

Artists: Sunil Shetty, Karishma Kapoor,

Read more...

Nov 22, 2019

टिप टिप बरसा पानी-मोहरा १९९४

हाय बारिश, उफ़ बारिश. इस बार तो ऐसी झड़ी लगी कि
भीगने से बचने वाले भी भीग ही गए. बारिश ने वो आनंद
दिया जो पिछले १२ बरस में नहीं मिला. छाता और रेनकोट
बनाने वाली कंपनियों की पौ-बारह हो गई.

काफी दिन से हमने आपको कोई फ़िल्मी बरसात वाला गीत
नहीं सुनवाया है. आज सुनते हैं फिल्म मोहरा से शानदार
बरसाती गीत. इस एक गीत को देखने कितने लोग सिनेमा
गृह में गए थे. चीज़ बड़ी है मस्त मस्त का तो अपना क्रेज
था ही मगर जनता के हिसाब से ये पैसे वसूल वाला गाना
है.

गीतकार और संगीतकार क्रमशः आनंद बक्षी और विजू शाह
हैं और इसे उदित नारायण संग अलका याग्निक ने गाया है.
गाने में जो केमिस्ट्री, फिज़िक्स, ज़ूलोजी और बोटनी वगैरह है
सब टॉप किलास है.




गीत के बोल:

आ हा आ आ हा हा हा
हा हा हा हा आ हा
टिप टिप बरसा पानी
टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन मैं क्या करूँ

न न न न न न न नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
हो ओ ओ नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
हो मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन मैं क्या करूँ

टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन मैं क्या करूँ

ऐ हे आ हा हा हा हा
ऐ हे हा हा हा हा
आ हा आ आ हा हा हा
हा हा हा हा आ हा

डू डू डू डू डू डू डू डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
हो ओ ओ ओ डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बन कर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन मैं क्या करूँ

टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो छ गया मुझपे दीवानापन
मेरे बस में नहीं मेरा मन मैं क्या करूँ

आ हा आ आ हा हा हा
आ हा हा हा आ हा
ऐ हे आ हा हा हा हा
हे हे हा हा हा हा
……………………………………………….
Tip tip barsa paani-Mohra 1994

Artists: Akshay Kumar, Raveena Tandon

Read more...

सुबह से लेकर शाम तक-मोहरा १९९४

मोहरा फिल्म से एक गीत सुनते हैं जिसमें कंटीन्यूअसली लव
करने की फरमाईश की जा रही है. खाना पीना सब भूल जाओ
केवल प्यार करो. सारी दिशाओं में सभी जगह पर दिशा मैदान
वगैरह सब को भूल के प्यार करो बस प्यार करो.

आनंद बक्षी की रचना को स्वर दिया है अलका याग्निक और
उदित नारायण ने. संगीत है विजू शाह का. अपने ज़माने का
एक हिट गाना है ये.

नायक नायिका को आप पहचानते ही हैं. ना पहचान पायें तो
विवरण रहता ही है हमारी पोस्ट में.




गीत के बोल:

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
हो सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक
सुबह से ले कर शाम तक शाम से ले कर रात तक
रात से ले कर सुबह तक सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हो शहर से ले कर गांव तक धूप से ले कर छांव तक
शहर से ले कर गांव तक धूप से ले कर छांव तक
सिर से ले कर पांव तक दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हां और पिया कुछ भी कर लो लेकिन रखना याद
और पिया कुछ भी कर लो लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले क्या शादी के बाद
हो पास से ले कर दूर तक दूर से ले कर पास तक
इन होंठों की प्यास तक धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हो ऐसा कैसे हो सकता है पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम या खुल के इंकार
हो मेरे गले में डाल के बाहें कर लो बातें चार
इसके आगे करना पड़ेगा तुमको इन्तज़ार
हो सागर के इस छोर तक सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक प्याज से ले कर प्यार तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो

हो सुबह से ले कर शाम तक शाम से ले कर रात तक
रात से ले कर सुबह तक सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो हो मुझे प्यार करो
हो मुझे प्यार करो मुझे प्यार करो
…………………………………………………………………..
Subah se le kar shaam tak-Mohra 1994

Artists: Akshay Kumar, Raveena Tandon

Read more...

Nov 20, 2019

सागर संग किनारे हैं-विजयपथ १९९४

फिल्म सागर के खजाने में सागर शब्द से शुरू होने वाले
२६ के करीब गीत हैं. सागर शब्द से हमारे गीतकार काफी
अभिभूत दिखे इतने वर्षों में. महासागर शब्द पर उन्होंने
बारूद खर्च नहीं करी. महासागर शब्द के उल्लेख के साथ
शायद गीत की लम्बाई भी बढ़ाना पड़े.

इन्दीवर की एक बेहतरीन रचना सुनते हैं जिसका संगीत
अन्नू मलिक ने तैयार किया है. बतलाने की ज़रूरत नहीं
फिर भी हम कह देते हैं ये गाना अपने ज़माने का हिट
है.

गनीमत है इस गीत को पानी के किनारे ही फिल्माया गया
है वरना कुछ एक्स्ट्रा क्रिएटिव निर्देशक नदी वाले गीत को
भैंसों के बाड़े में भी फिल्म लिया करते हैं.

लव शब्द को रेत पर मानव श्रृंखला के द्वारा बड़े ही खूबसूरत
अंदाज़ में बनाया गया है. पूरे गीत की दृश्यावली सुन्दर है. हाँ
धीरे से सब गाने वाले दूसरे अंतरे में समुद्र किनारे से पहाड़
पर पहुँच जाते हैं. गीत के अंत में मुखडा प्रकट होते ही ताल
से सम वाले अंदाज़ में वापस समुद्र किनारे पर आ जाते हैं.




गीत के बोल:

सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

दिल जो हमारा था कल तक क्यूं ये किसी का होने लगा
इसके तसव्वुर में दिन रैन अब ये दिल खोने लगा
हो पहली नज़र के पहले प्यार का देखो हक अदा करना
मेरी कसम है तुमको सनम दिल से जुदा न करना
दिल से जुदा न करना

हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं
हो हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं
आई प्रोमिस तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

परप्पा पर पपा पर पपा पर पपा पर पपा
हम हैं तुम हो और ये देखो रंग-बिरंगी वादी है
बारिश के ठंडे मौसम में और भी आग लगाती है
डर लगता है इन बातों से रहना दूरी ज़रूरी है
तन मन जब तक दोनों मिलें ना प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते क्या हारे हैं
हो प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते क्या हारे हैं
ए जानम तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं
..............................................................
Sagar sang kinare hain-Vijaypath 1994

Artists: Ajay Devgan, Tabu

Read more...

Aug 4, 2019

बताओ ए दुनियावालों-सबूत मांगता है कानून १९९४

आज ४ अगस्त है जिसका किशोर कुमार से खास सम्बन्ध है.
एक दुर्लभ गीत सुनवाते हैं आपको. इसके लिए अपलोड करने
वाले को शुक्रिया देना बेहद ज़रूरी है. फिल्म रिलीज़ हुई १९९४
में मगर ये गीत ८० के दशक में रिकोर्ड हो चुका था.

किशोर कुमार की आवाज़ समय के साथ साथ परिपक्व होती
चली और भारीपन बढ़ता गया. ये सभी गायकों के साथ होता है.
९० के दशक में किशोर कुमार के कई क्लोन सुनाई देना शुरू
हुए. संगीतकारों के पास विकल्प भी नहीं थे उनके अलावा.अब
सत्तर के दशक वाला किशोर कुमार कहाँ से लाएं? जो टोनल
क्वालिटी किशोर कुमार की सन १९८५ तक हुआ करती थी वो
शायद भविष्य में किसी नए कलाकार में नहीं मिलेगी.

प्रस्तुत गीत शायद ही आपने सुना हो कभी. फिल्म का नाम भी
शायद ही आपने सुना हो. गीत में किशोर कुमार के साथ
साधना सरगम और अनवर की आवाजें हैं. महेंद्र देहलवी के लिखे
गीत की तर्ज़ बनाई है कल्याणजी आनंदजी ने. परदे पर आपको
शशि कपूर संग राज बब्बर दिखलाई देंगे.





गीत के बोल:

बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें
जब दिल से मिले दिल फिर अहले महफ़िल
दिल से मिले दिल फिर अहले महफ़िल
इज़हार क्यूँ ना करें

बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें
जब नज़रें हों कातिल हो हुस्न हासिल
नज़रें हों कातिल हो हुस्न हासिल
फिर वार क्यूँ ना करें
बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें

बड़ी मुश्किल से बड़ी मुश्किल से मिलता है प्यार
प्यार वो खज़ाना है प्यार वो खज़ाना है
हो ओ ओ इसको पा के जो खोयेगा यार
यार वो दीवाना है यार वो दीवाना है
हो माना प्यार है खज़ाना ओ माना प्यार है खज़ाना
यार है दीवाना
पर मुश्किल है प्यार का निभाना पर मुश्किल है प्यार का निभाना
कहे कुछ भी ज़माना पर हमने या जाना
कभी भूले से दिल न लगाना कभी भूले से दिल न लगाना
ये दिल तो है दिल दिल ये दिल तो है दिल दिल
यार हो मुकाबिल दीदार क्यूँ ना करे

बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें
………………………………………………………
Batao ae duniya walon-Saboot mangta hai kanoon 1994

Artists: Shashi Kapoor, Unknown, Raj Babbar

Read more...

Aug 3, 2019

प्यार प्यार प्यार कैसे हुआ-सुहाग १९९४

फिल्म संगीत और फ़िल्मी गीतों का फिल्मांकन समय के साथ साथ
काफी प्रगति करता चला है. कुछ ऐसे गीत हैं जिनमें आप सभी ऋतुओं
का आनंद ले सकते हैं. ऐसे गीत फिल्माना आसान काम नहीं है. हर
मौसम के हिसाब से चड्डी बनियान ढूँढने पड़ते हैं.

आज सुनते हैं फिल्म सुहाग से एक युगल गीत अक्षय कुमार और नगमा
पर फिल्माया गया. समीर का गीत है और आनंद मिलिंद का संगीत.
उदित नारायण संग बेला सुलाखे ने इसे गाया है. गाने के बीच में कोरस
की हुआ हुआ भी शामिल है.

गीत में कलाकारों ने इतनी रेत उडाई है कि उस मात्रा से नया धोरा खड़ा
हो सकता है.





गीत के बोल:

प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
जादूगर तूने जाने कैसा जादू किया
धक् धक् धडके है मतवाला जिया
माने न माने न माने न माने न दिल ये दीवाना
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ

दिलरुबा मचल के रंग यूँ बदल के
ऐसे कहाँ जाने लगी
ये दुपट्टा ढलके क्यूँ जवानी छलके
मस्ती नयी छाने लगी
अब दूरी तड़पाने लगी
तूने देखा शर्माने लगी
जाने दे जाने दे जाने दे
जानू मैं तेरा ये बहाना
हे हे हे हे हे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ

हम मिले हैं जबसे मांगती हूँ रब से
मैं दुआएं तेरे लिए
है तमन्ना कब से आग लगा लूं लब पे
तेरी वफ़ा मेरे लिए
तेरी बातें हैं जादू भरी
तुझे आती है जादूगरी
आने दे आने दे आने दे
बाहों में मुझे जाने जाना
हे हे हे हे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
जादूगर तूने जाने कैसा जादू किया
धक् धक् धडके है मतवाला जिया
माने न माने न माने न माने न दिल ये दीवाना
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
...................................................................
Pyar pyar pyar pyar-Suhag 1994

Artists:  Akshay Kumar, Nagma

Read more...

Aug 28, 2018

पास वो आने लगे ज़रा ज़रा-मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी १९९४

हसरत जयपुरी के बोलों का जादू १९४९ में भी वही था और
१९९४ में भी वही है. बस अंतर उस समय के कलाकारों और
अभिनय की गुणवत्ता का है.

किरदार को शिद्दत के साथ जीते थे वे लोग इसलिए आज
तक उन गानों की गूँज हमें सुनाई देती है. यही बात उस
समय के संगीत के बारे में भी है.

९० के दशक का एक लोकप्रिय गाना सुनते हैं जिसे गाया
है कुमार सानू और अलका याग्निक ने. अन्नू मलिक की
धुन है. सैफ अली खान और रागेश्वरी इसे परदे पर गा रहे
हैं.

वीनस वालों को इस गीत की वीडियो के लिए दिल से शुक्रिया.



गीत के बोल:

पास वो आने लगे ज़रा ज़रा
पास वो आने लगे ज़रा ज़रा
.
.
.
थोडा और पास आ जाएँ तब हम बाकी
के बोल भी चिपका देंगे.

……………………………………………….
Paas wo aane lage zara zara-Main khiladi tu anadi 1994

Artists: Saif Ali khan, Rageshwari

Read more...

Mar 30, 2018

वाह वाह राम जी-हम आपके हैं कौन १९९४

शादी ब्याह में अब लंबे कार्यक्रमों का सिलसिला केवल ग्रामीण
क्षेत्रों में सिमट कर रह गया है. कुछ बिरले ही हैं जो शहर में
भी १०-१५ दिन का कार्यक्रम रखते हैं. शादी ब्याह के अवसर
पर होने वाले कार्यक्रमों को भव्यता की पराकाष्ठा में देखना
हो तो देखिये फिल्म-हम आपके हैं कौन.

किसी चीज़ का क्रेज होता है तो जनता उसके पीछे भागती है.
अब पुरने रीति रिवाजों को देख पाना दुर्लभ होता जा रहा है.
इस फिल्म के माध्यम से कईयों की यादें ताज़ा हुई होंगी.
विशेषकर विदेशों में रहने वाले भारतीय. गौरतलब है इस फिल्म
ने ओवरसीज़ बिजनेस भी काफी अच्छा किया.

आइये सुनें इस फिल्म से अगला गीत. ये भी एक युगल गीत
है लता और एस पी बालू का गाया हुआ. रवींद्र रावल के बोल
हैं और राम लक्ष्मण(विजय पाटिल) का संगीत.



गीत के बोल:

वाह वाह राम जी
जोड़ी क्या बनाई
भैया और भाभी को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई

आपकी कृपा से ये
शुभ घड़ी आई
जीजी और जीजा को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
वाह वाह राम जी

मेरे भैया जो  चुप बैठे हैं
देखो भाभी ये  कैसे ऐंठे हैं
ऐसे बड़े ही भले हैं
माना थोड़े मनचले हैं
पर आप के सिवा कहीं भी न फिसले हैं
देखो देखो ख़ुद पे  जीजी इतराई
भैया और भाभी को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई

सुनो जीजाजी  अजी आप के लिये
मेरी जीजी ने  बड़े तप हैं किये
मन्दिरों में किये फेरे
पूजा साँझ-सवेरे
तीन लोक तैंतीस देवों को ये रही घेरे
जैसे मैंने माँगी थी  वैसी भाभी पाई
जीजी और जीजा को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
............................................................................
Wah wah Ramji-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Salman Khan, Mohnish Behl, Renuka Shahane

Read more...

Mar 23, 2018

ना कजरे की धार-मोहरा १९९४

इन्दीवर का लिखा एक बढ़िया गीत सुनते हैं फिल्म मोहरा से.
सन १९९४ की फिल्म मोहरा एक बड़ी हिट फिल्म है और इसके
गीत भी जबरदस्त हिट हुए थे.

प्रस्तुत गीत साधना सरगम और पंकज उधास की आवाजों में है
जिसकी धुन बनाई है विजू शाह ने. बरसों पहले संगीतकार द्वय
कल्याणजी आनंदजी ने मुकेश से यही गीत गवाया था. उस गीत
को हम आपको बाद में सुनवायेंगे.




गीत के बोल:

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन यौवन ही तेरा गहना
सिंगार तेरा यौवन यौवन ही तेरा गहना
तू ताज़गी फूलों की क्या सादगी का कहना
उड़े खुशबू जब चले तू
उड़े खुशबू जब चले तू बोले तो बजे सितार

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो

सारी दुनिया हरजाई तेरे प्यार में है सच्चाई
सारी दुनिया हरजाई तेरे प्यार में है सच्चाई
इसलिए छोड़ के दुनिया तेरी ओर खिंची चली आई
थी पत्थर तूने छू कर
थी पत्थर तूने छू कर सोना कर दिया खरा

तेरा अंग सच्चा सोना मुस्कान सच्चे मोती
तेरा अंग सच्चा सोना मुस्कान सच्चे मोती
तेरे होंठ हैं मधुशाला तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत
तेरी सूरत जैसे मूरत मैं देखूँ बार बार

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
...............................................................
Na kajre ki dhaar-Mohra 1994

Artists: Sunil Shetty, Poonam Jhawer

Read more...

Feb 14, 2018

दिल का दरवाज़ा खुला है-मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी १९९४

एक फ़िल्मी इंटरव्यू के कार्यक्रम में प्रस्तुतकर्ता अभिनेता की तरफ
मुखातिब था कि किसी भी फ़िल्मी नायक को पक्का और मजबूत
होने के लिए इन्स्पेक्टर की भूमिका निभाना ज़रूरी है और फिर
कई कलाकारों के नाम गिनाये गए.

गौरतलब है विंटेज युग के कलाकार जयराज और उसके बाद की
पीढ़ी के जगदीश राज ने सबसे ज्यादा इन्स्पेक्टर की भूमिका
निभाई है. फिल्म मैं खिलाडी तू अनाड़ी में भी अक्षय पुलिस
इन्स्पेक्टर बने हैं और उनकी जोड़ी है शिल्प शेट्टी के साथ.

अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी कैरियर के शुरुआत में कई फिल्मों
में ये कारनामा किया है. उसके अलावा फौजी की भूमिका भी वे
अभी तक काफी निभा चुके हैं.

सुनते हैं आज का गीत जिसे अलका याग्निक ने गाया है. इसे
राहत इन्दौरी ने लिखा है और धुन तैयार की अन्नू मलिक ने.
   



गीत के बोल:

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
राजा राजा राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
आ जा आ जा आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा

नया सोमवार आएगा साथ तेरे
मेरे हाथ में होंगे फिर हाथ तेरे
मनाएंगे मंगल को दिन ये सुहाना
तो बुध तक चलेगा ये खुशी का तराना
मजा सोमरस का मुझे भी जगा जा
आ जा आ जा आ जा
पड़ा है जो पर्दा वो आ के उठा जा
आ जा आ जा आ जा

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा

नए गुर गुरूवार के सीख लेना
हो हुनर मुझसे कुछ प्यार के सीख लेना
बड़ा शुक्र फिर शुक्रवार अपना होगा
तो पूरा हमारा कोई सपना होगा
तो पूरा हमारा कोई सपना होगा
हाँ हाँ तो इस बार मेरा व्रत भी छुडा जा
आ जा आ जा आ जा
तुझे प्यार कर के कर दूँगी ताजा
आ जा आ जा आ जा

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा

शनिवार की रात होगी सुहानी
मोहब्बत की दे दे तू कोई निशानी
रविवार के दिन ये पैगाम होगा
के छुट्टी का दिन बस मेरे नाम होगा
के छुट्टी का दिन बस मेरे नाम होगा
हाय मेरी सातों रातें सुहागन बना जा
आ जा आ जा आ जा
मनाएंगे खुशियाँ बजायेंगे बाजा
आ जा आ जा आ जा

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
.............................................................
Dil ka darwaja khula-Main khiladi tu anandi 1994

Artist: Shilpa Shetty

Read more...

Jan 29, 2018

सरकाए लेयो खटिया-राजा बाबू १९९४

हिंदी फिल्मों के कुछ गीत ऐसे हैं जिन्हें कम कैलोरी जलाने
वाला गीत भी कह सकते हैं. अगर आप उन मूवमेंट्स को
फोलो करें तो अच्छी खासी कसरत हो सकती है. आपको फिर
एक्सरसाइज़ के किसी वीडियो देखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

गीत सुनते हैं राजा बाबू फिल्म से जिसमें गीत के पहले इस
फिल्म की नायिका शोले फिल्म में धर्मेन्द्र वाला ड्रामा कर
रही है. हमारी फिल्मों का कैसा भाई-बहन जैसा अटूट सम्बन्ध
होता है. ये कुछ कुछ ऐसा भी है मानो किसी दृश्य विशेष का
रिवीज़न करवाया जा रहा हो.

इस गीत के बोल पर एक समय काफी चर्चा हुई थी. आज के
समय के हिसाब से ये सोबर कहलाने लगा है. सर्दी का मौसम
है और मुझे सर्दी पर कोई गीत नहीं सूझ रहा था इसलिए आपके
लिए ये प्रस्तुत कर रहा हूँ. गौरतलब है इस सर्दी वाले गीत में
शाल, रजाई, कम्बल इत्यादि का प्रयोग नहीं हुआ है. पतले से
कपड़ों और पतली ओढने की चादर में तो सर्दी लगेगी ही.

गीत कुमार सानू और पूर्णिमा ने गाया है. आनंद मिलिंद इसके
संगीतकार हैं और ये क्लासिक गीत लिखा है समीर ने.




गीत के बोल:

सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो खटिया
हो सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
जाड़े में बलमा प्यारा लगे

सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
जाड़े में बलमा प्यारा लगे

सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे

गर्मी में माथे से टपके पसीना
गर्मी में माथे से टपके पसीना
भाये ना बारिश का टिप टिप महीना
हाँ गर्मी में माथे से टपके पसीना
भाये ना बारिश का टिप टिप महीना
सुई चुभे कोई शोला सा भड़के
सुई चुभे कोई शोला सा भड़के
माने ना बैरी जिया मोरा धडके
ठुकराए नहीं बतियाँ जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो

सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे

पड़ने लगी है कडाके की सर्दी
हाँ पड़ने लगी है कडाके की सर्दी
कितना सताये है मौसम बेदर्दी
पड़ने लगी है कडाके की सर्दी
कितना सताये है मौसम बेदर्दी
ऐसे में कैसे सहें हम जुदाई
ऐसे में कैसे सहें हम जुदाई
बाहों में ले के ओढा दो रजाई
तरसाए बड़ी रतियाँ जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो

सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
जाड़े में बलमा प्यारा लगे
हो सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
………………………………………………………………..
Sarkaye leyo khatiya-Raja Babu 1994

Artists: Govinda, Karishma Kapoor

Read more...

Jan 28, 2018

चाहा तो बहुत न चाहें तुझे-इम्तिहान १९९४

आज एक युगल गीत सुनते हैं सन १९९४ की फिल्म इम्तिहान से.
चाहना और ना चाहना ये दोनों भाव इसके मुखड़े में मौजूद हैं. वो
कहते हैं किसी का बस ना चलना. कई चीज़ें ऑटो-मेटिकली होती
हैं जिन पर किसी का बस ट्रक या जोर नहीं चलता.

गीत गाया है कुमार सानू और बेला सुलाखे ने. फैज़ अनवर की
रचना है और अन्नू मलिक का संगीत.





गीत के बोल:

चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
दिल ही तो है तुमपे आ ही गया दिल का सनम यह क़सूर नहीं
चाहा तो बहुत चाहा तो बहुत चाहा तो बहुत

चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
दिल ही तो है तुमपे आ ही गया दिल का सनम ये क़सूर नहीं
चाहा तो बहुत हो चाहा तो बहुत

तेरा नाम है इन होंठों पे सीने में है तस्वीर तेरी
तूने मुझको अपना माना ये है सनम तक़दीर मेरी
हो ये है सनम तक़दीर मेरी
दिल ये पुकारे मिल के सनम हम
दिल ये पुकारे मिल के सनम हम होंगे कभी अब दूर नहीं

चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
दिल ही तो है तुमपे आ ही गया दिल का सनम ये क़सूर नहीं
चाहा तो बहुत हो चाहा तो बहुत

जाने किस तरह वो जीते हैं जिनका कोई दिलदार नहीं
पत्थर होंगे उनके दिल में जिनको किसी से प्यार नहीं
ओ जिनको किसी से प्यार नहीं
करते न कैसे इकरार तुमसे
करते न कैसे इकरार तुमसे इतने भी हम मग़रूर नहीं

चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
दिल ही तो है तुमपे आ ही गया दिल का सनम ये क़सूर नहीं
चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
चाहा तो बहुत हो चाहा तो बहुत
चाहा तो बहुत
........................................................................
Chaha to bahut na chahen tujhe-Imtihaan 1994

Artists: Saif Ali Khan, Raveena Tandon

Read more...

Jan 9, 2018

सागर से मिलने के लिये-हमसे है मुकाबला १९९४

एक छोटा सा गीत सुनते हैं सन १९९४ की फिल्म जिसमें
प्रभुदेवा ने अभिनय किया है और जो उनके डांस की वजह
से चर्चित है.

गीत पी के मिश्रा का है जिसे मिनमिनी संग सुनंदा ने गाया
है. ऐ आर रहमान फिल्म के संगीतकार हैं.



गीत के बोल:

सागर से मिलने के लिये जो प्यासी नदिया चली
प्रीतम से मिलने के लिये वैसे ही प्रिया चली
मनमंदिर के इस आँगन में जीवन की ज्योत जली
उल्फ़त की रोशन गलियों में एक चंद्रप्रभा निकली
दो नज़रों में दो अधरों में है चाहत की अग्नि
मनमंदिर के इस आँगन में जीवन की ज्योत जली
…………………………………………………
Sagfar se milne ke liye-Hamse hai muqabla 1994

Artists: Nagma, Prabhudeva

Read more...

Dec 17, 2017

ये मौसम का जादू है-हम आपके हैं कौन १९९४

जैसा कि हमने पहले चर्चा की थी राजश्री प्रोडक्शंस के इतिहास
में बलाव का दौर आया फिल्म मैंने प्यार किया से जिसने आय
अर्जित करने के कई रेकोर्ड को ध्वस्त किया. इसके संगीत ने
भी बेहिसाब और बेतहाशा बिक्री का रेकोर्ड बनाया. आज भी इसके
गीत उस दौर के युवा लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. आज की
पीढ़ी भी इस फिल्म के संगीत से प्रभावित होती है.

ये सिलसिला चला कुछ और सालों तक, अगली फिल्म जो आई
उसने मैंने प्यार किया के रेकोर्ड को पीछे छोड़ दिया. इसके गीत
भी खूब बजे और आज भी बज रहे हैं. ये फिल्म राजश्री की ही
७० के दशक की बेहद सफल फिल्म ‘नदिया के पार’ का रीमेक
है, बस परिवेश शहरी हो गया है समय के साथ.

आइये सुनें सन १९९४ की फिल्म से अगला गीत जो कि एक युगल
गीत है लता मंगेशकर और एस पी बालू का गाया हुआ. रवींद्र रावल
के बोल है और संगीत राम लक्ष्मण का.



गीत के बोल:

ठंडी ठंडी पुरवैया में उड़ती है चुनरिया
धड़के मोरा जिया रामा बाली है उमरिया

दिल पे नहीं काबू
कैसा ये जादू

ये मौसम का जादू है मितवा
ना अब दिल पे काबू है मितवा
नैना जिसमें खो गए दीवाने से हो गए
नजारा वो हरसू है मितवा
ये मौसम का जादू है मितवा

सहरी बाबू के संग मेम गोरी गोरी हे
ऐसे लागे जैसे चंदा की चकोरी

फूलों कलियों की बहारें
चंचल ये हवाओं की पुकारें
हमको ये इशारों में कहे हम
थम के यहाँ घड़ियाँ गुजारें
पहले कभी तो ना हमसे
बतियाते थे ऐसे फुलवा

ये मौसम का जादू है मितवा

सच्ची सच्ची बोलना भेद ना छुपाना
कौन डगर से आये कौन दिसा है जाना

इनको हम ले के चले हैं
अपने संग अपनी नगरिया
हाय रे संग अनजाने का
उस पर अनजान डगरिया
फिर कैसे तुम दूर इतने
संग आ गयी मेरी गोरिया

ये मौसम का जादू है मितवा
ना अब दिल पे काबू है मितवा
नैना जिसमें खो गए दीवाने से हो गए
नजारा वो हरसू है मितवा
ये मौसम का जादू है मितवा
………………………………………………………
Ye mausam ka jadoo hai mitwa-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Salman Khan, Madhuri Dixit

Read more...

Dec 3, 2017

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली-मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी १९९४

आज एक लोकप्रिय गीत सुनवाते हैं आपको जिसमें आपको फुर्तीला
डांस भी देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार के साथ निर्देशकों ने डांस
के मामले में काफी प्रयोग कर लिए हैं और आज भी कर रहे हैं.
इन सब से अक्षय को कोई दिक्कत नहीं है और इस बहाने दर्शक
भी कुछ नृत्यकला के नायब नमूने देख पाती है. शायद निर्देशकों का
ध्यान उनसे भरत नाट्यम या कत्थक करवाने की ओर अभी तक नहीं
गया है.

गीत है मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म से. इसमें उनके साथ नायिका हैं
शिल्पा शेट्टी. अन्नू मलिक का संगीत है और इस गीत की धुन में
फिल्म बाजीगर के गीतों के छौंक की गंध आती है. कुमार सानू और
अलका याग्निक ने गीत गाया है जिसे समीर ने लिखा है.



गीत  के बोल:

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली

हो चुरा के दिल मेरा गोरिया चली

अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पे मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तुम मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे
अगर बढ़ गयी है बेताबियां
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली

नही बेवफ़ा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहाँ में हसीं और भी हैं
कसम मेरी खा कर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे धीरे चोरी चोरी आके मिल
टूट ना जाये प्यार भरा दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
.................................................................
Chura ke dil mera-Main khiladi tu anadi 1994

Artists: Akshay Kumar, Shilpa Shetty

Read more...

Nov 22, 2017

ये इश्क है क्या-गोपी किशन १९९४

आनंद मिलिंद और समीर की जुगलबंदी वाला एक मधुर गीत
सुनिए सन १९९४ की फिल्म गोपी किशन से. अलका याग्निक
और कुमार सानू  ने इस युगल गीत को गाया है.

प्रस्तुत गीत का फिल्मांकन बढ़िया है. इसे करिश्मा कपूर और
सुनील शेट्टी पर फिल्माया गया है. फिल्म में सुनील शेट्टी की
दोहरी भूमिका है.




गीत के बोल:

ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना

दिल में करार नहीं नींद गयी आँखों से
मुझको तो बाँध लिया प्यार की सलाखों ने
दिल में करार नहीं नींद गयी आँखों से
मुझको तो बाँध लिया प्यार की सलाखों ने
अब ना जी लागे क्या होगा आगे
कटती ना रातें झूठी है बातें
सारे दुखों की साथी यही है दवा

ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या हो इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना

कहते हैं लोग मुझे ये बड़ी दीवानी है
चाहतों के नाम मेरी सारी जिंदगानी है
कहते हैं लोग मुझे ये बड़ी दीवानी है
चाहतों के नाम मेरी सारी जिंदगानी है
जाने दो छोडो वादा ना तोडो
लगती हो पागल थामो जी आँचल
देखो करो ना मुझसे ऐसी खता

ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
........................................................................
Ye ishq hai kya-Gopi Kishan 1994

Artists: Sunil Sheety, Karishma Kapoor

Read more...

Nov 17, 2017

मुझसे जुदा हो कर २-हम आपके हैं कौन १९९४

हमारी फिल्मों में कई बार एक गीत के कई संस्करण भी
उपलब्ध होते हैं. कहानी की मांग और निर्माता निर्देशक
की पसंद अनुसार ऐसा होता है. कभी नायक नायिका की
मांग को भी ध्यान में रखते हुए गीत का दूसरा संस्करण
तैयार हो जाता है. ये सब आपको दक्षिण भारतीय और
हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओँ वाली फिल्मों में भी देखने
मिलेगा.

फिल्म हम आपके हैं कौन से एक गीत हमने आपको
सुनवाया था पहले. उसका धीमा संस्करण सुनते हैं आज.
अक्सर धीमे संस्करण सैड सोंग के रूप में ही प्रयोग में
लाये जाते हैं.



गीत के बोल:

मैं प्यार की यादें दिल से मिटा दूँगी
फ़र्ज़ की खातिर सब कुछ भुला दूँगी

तुझको निभाना है जो फ़र्ज़ है तेरा
कैसे चुकाऊँगा ये क़र्ज़ मैं तेरा
सजदे में अब तेरे ये सर झुकाना है
सजदे में अब तेरे ये सर झुकाना है
……………………………………………….
Mujhse juda ho kar-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Madhuri Dixit, Salman Khan

Read more...

Oct 1, 2017

शोला शोला तू भड़के-अंदाज अपना अपना १९९४

सन १९९४ की राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज़ अपना अपना
का शीर्षक गीत सुनते हैं जिसे चार गायकों ने गाया है-एस पी बालू,
देबाशीष दासगुप्ता, बहरोज़ चटर्जी और सपना मुखर्जी ने.

मजरूह सुल्तानपुरी के बोल हैं और तुषार भाटिया का संगीत. जैसा कि
आप जानते हैं फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और
करिश्मा कपूर प्रमुख कलाकार हैं.





गीत के बोल:

शोला शोला दिल बन बन के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हे देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
ओए शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हो देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

तेरी उल्फत तेरी उल्फत तेरी चाहत तेरी चाहत
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
यही अपनी कहानी है
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
होये
..............................................................................
Shola shola-Andaz apna apna 1994

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP