Mar 19, 2015

जे मेनू यार न मिले-किक २०१४

हिमेश रेशमिया भी एक ऐसे संगीतकार हैं जो कि कैची
धुनें बनाने के लिए मशहूर हैं, उनकी एक न एक धुन
आपको किसी भी समय किसी सार्वजनिक फंक्शन
में बजती मिलेगी. एक धुन जो उन्होंने नहीं बनाई
मगर वे चर्चित हुए इस फिल्म के लिए –किक जिसमें
उन्होंने संगीत ज़रूर दिया है. आजकल २-३ संगीतकारों
से धुन बनवाने का ट्रेंड चला हुआ है.

प्रस्तुत धुन यो-यो हनी सिंह ने बनायीं है फिल्म किक
के लिए जो कि सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस
अभिनीत फिल्म है सन २०१४ की. आइये इस अनूठे
गीत को सुना जाए. इस गीत को गाया है जस्मीन और
यो-यो हनी सिंह ने. गीत फिल्माया गया है नर्गिस फाखरी
और सलमान खान पर.





गीत के बोल:

तू है लाजवाब तेरे जलवे हज़ार
मेरा भी पता है मैं न मानूं कभी हार
तेरी मेरी दुनिया में बेहिसाब प्यार
मैं हूँ एक एंजल और डेविल मेरा यार

तेरे जैसा दुनिया में कोई भी नहीं
जिसे ढूंढती नज़र लगे तू ही है वही
परियों की रानी हूँ मैं सबसे हसीं
पर तेरे बिना किक मुझे मिलती नहीं
तेरे बिना किक मुझे मिलती नहीं
तेरे बिना किक मुझे मिलती नहीं
तेरे बिना, तेरे बिना

जे मेनू यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू प्यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू प्यार न मिले
जे मेनू यार न मिले
जे मेनू प्यार न मिले ते मर जावां!

हर शाम बेबी, तेरे ही नाम बेबी
आ तुझे प्यार करून, मैं सरेआम बेबी
है इंतज़ार बेबी, कर एहतराम बेबी
इरादे नेक मेरे, न कोई गन्दा काम बेबी
इश्क प्यार और वार खुले आम करूं
मैं हूँ मुतासिब तुझसे
दिल ये तेरे नाम करूं
आजा मेरी बाहों में
लेट मी यू लव बेबी
कहीं तू मुझसे ये न कह दे

जे मेनू यार न मिले, मिले....मिले...मिले
ते मर जावां
जे मेनू प्यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू प्यार न मिले
जे मेनू यार न मिले
जे मेनू प्यार न मिले ते मर जावां

मोहब्बत भी करके देखी
क्या पाया वो कैसे बताऊँ
दिल का ऐसा आलम था के
दर्द-ऐ-दिल किसको सुनाऊँ
हाँ मैं हूँ तेरा गुनाहगार

जे मेनू यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू प्यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू यार न मिले ते मर जावां
जे मेनू प्यार न मिले
जे मेनू यार न मिले
जे मेनू प्यार न मिले ते मर जावां
मैं मर जावां
मैं मर जावां
मैं मर जावां
……………………………………………….
Je mainu yaar na mile-Kick 2014

Artists: Nargis Fakhri, Salman Khan, Jacqueline Farnandez

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP