Mar 18, 2015

बरसते पानी का मज़ा-गद्दार १९९५

फ़िल्मी बरसातें और असल जिंदगी की बरसातों में ज़मीन आसमान
का अंतर हुआ करता है. एक बात ज़रूर होती है, बरसात का आनंद
लेने वालों के लिए फ़िल्मी और असल जीवन की बरसात में आनंद
ज़रूर होता है. रोमांटिक होने के लिए किसी खास बहाने की ज़रूरत
नहीं होती, बरसात तो बस एक सिंपल सा बहाना है. उसके लिए
ज़रूरी है भावनाओं की जो अंदर से आती हैं. सेंटी और मेंटल दोनों
होना ज़रूरी है, तब जा के आदमी सेंटी-मेंटल बनता है और भावनाएं
घुमड़ घुमड़ के आती हैं, बाढ़ के पानी माफिक.

फलसफे का चूरन कायम चूरन में तब्दील हो उसके पहले गीत सुन
लिया जाए. ये एक फ़िल्मी बरसाती गीत है. सुनील शेट्टी और
सोनाली बेंद्रे पर इसे फिल्माया गया है. इस गीत को बाबुल सुप्रियो
और अलका याग्निक ने गाया है. फिल्म का नाम गद्दार है.

अगर आप भी सूट पहन कर बारिश में भीगने का आनंद लेना चाहते
है तो एक बार कर के देख लीजिए इस गीत के अनुसार.



गीत के बोल:


बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा
बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा
जिंदगानी का मज़ा कुछ और होगा
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ
बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा
जिंदगानी का मज़ा कुछ और होगा
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ
बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा

पहले भी खुशबू के मेले थे,
लेकिन आये साथी हम अकेले थे
पहले भी खुशबू के मेले थे,
लेकिन आये साथी हम अकेले थे
खुशबू के झोंके थे, अंगडाई थी,
चारों तरफ लेकिन तन्हाई थी
न तन्हाई है ना दिल में कोई प्यास है
न तन्हाई है ना दिल में कोई प्यास है
मेरा दिलवर मेरा साथी मेरे साथ है

बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा
जिंदगानी का मज़ा कुछ और होगा
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ
बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा

दिल की गली में आ के जानेजां,
मुझको कभी भी तुम भुलाना ना
दिल की गली में आ के जानेजां,
मुझको कभी भी तुम भुलाना ना
तेरी अदा पे लुट जाऊँगा,
जुल्फों के साये साये गाऊंगा
तेरे इन हाथों में अब तो मेरा हाथ है
तेरे इन हाथों में अब तो मेरा हाथ है
तेरा मेरा साथी जीवन भर का साथ है

बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा
जिंदगानी का मज़ा कुछ और होगा
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ
क्यूंकि मैं तेरी जिंदगी में आ गया हूँ

बरसते पानी का मज़ा कुछ और होगा
……………………………………………..
Baraste paani ka maza kuchh aur hoga-Gaddar 1995

Artists: Sonali Bendre, Sunil Shetty, 

1 comments:

फ़्यूज़ लट्टू,  July 29, 2017 at 1:39 AM  

धन्यवाद

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP