लोनली, लोनली.... ओ बाँवरिया- खिलाडी ७८६ २०१२
लगने वाले दृश्यों का हिस्सा रहे हैं. निर्देशकों की कल्पनाशीलता
भी अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच जाती है शायद, जब वे कैमरे के
सामने होते हैं. उनके वीडियो गीत निस्संदेह अतिरिक्त ऊर्जा
वाले मिलेंगे आपको. उम्र के साथ शायद ही उनके थिरकने के
अंदाज़ में कुछ कमी आई हो !
आइये एक ऐसा ही गीत सुनते हैं जिसके कुछ जुबाण पर चढ़
जाने वाली धुन बनायीं है हिमेश रेशमिया ने. शब्बीर अहमद के
बोलों को स्वर दिया है खुद हिमेश रेशमिया और हनी सिंह ने,
वही यो यो वाले. फिल्म का नाम है खिलाडी ७८६. इस गीत
को फिल्माया गया है अक्षय कुमार, असिन और ढेर सारे सह-
कलाकारों पर. गीत में महिला स्वर है हंसिका अय्यर का.
गीत के बोल:
तुझसे दूर हूँ मैं भी मजबूर
दिल को सताए तेरी अंखियों का नूर
बात ये सच्ची आज तुझको बताऊँ
मुझे समझ नी आता कैसे दूरियां मिटाऊं
अस तेरे लिए मैं ये, गीत लिखता जाऊं
दिन रात ही मैं, इन्हें, गुनगुनाऊं
फ़ोन में फोटो देखूं तेरी बारी बारी
जी करदा मैं आ जावां मार के उडारी
ओ बाँवरिया, ओ बाँवरिया
मैं कितना तन्हा तन्हा लोनली लोनली तेरे बिन
ओ बाँवरिया
तेरी याद याद याद में
तेरी याद याद याद में
तेरी याद याद याद में तड़पे जिया
ओ बाँवरिया ओ बाँवरिया
मैं कितना तन्हा तन्हा लोनली लोनली तेरे बिन
ओ बाँवरिया
साँसों में आँखों में नींदों में तू ही तू
ओ बाँवरिया
तेरी याद याद याद में
तेरी याद याद याद में
तेरी याद याद याद में, तड़पे जिया
ओ बाँवरिया ओ बाँवरिया
मैं कितना तन्हा तन्हा लोनली लोनली तेरे बिन
ओ बाँवरिया
जितना मैं भूलना चाहूँ
तेरी यादें ना दिल से जाती है
कोई ना कोई कनेक्शन है
जो मेरी नींदों को चुराती है
तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है
तेरी याद याद याद में
तेरी याद याद याद में
तेरी याद याद याद में, तड़पे जिया
ओ बाँवरिया ओ बाँवरिया
मैं कितना तन्हा तन्हा लोनली लोनली तेरे बिन
ओ बाँवरिया
……………………………………
Lonely lonely……O Banwariya-Khiladi 786
0 comments:
Post a Comment