दीवाना कर रहा है तेरा रूप-राज़ ३ २०१२
एक गीत फिर भी ऐसा मिल गया जो कम तीखा था. ये है फिल्म
राज़ ३ से जिसे जावेद अली ने गाया है रशीद खान के बोलों और
संगीत पर. इनका नाम पढ़ कर मुझे पुराने ज़माने के प्रेम धवन
और रवींद्र जैन याद आ गए जो अपने गीत भी लिखा करते थे
संगीत देने के अलावा.
गीत कर्णप्रिय है, इसमें शाब्दिक पहाड़-घाटियाँ नहीं हैं, फ़िज़ूल उपमाएं
इडलियां भी नहीं हैं. सीधा सरल सा गीत है. परदे पर जो कलाकार
हिले हैं इस गीत में उनके नाम हैं-इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता.
जावेद अली की आवाज़ सुन कर पाकिस्तानी गायक सज्जाद अली की
याद आ जाती है. इस गीत को सुन कर किसी पुराने गीत की याद सी
आ रही है, वो क्या है, बाद में बताएँगे आपको.
गीत के बोल:
तेरी बाहों में मिली ऐसी राहत सी मुझे
हो गयी जाने-ऐ-जहाँ तेरी आदत सी मुझे
देखूं मैं जब तुझको तो तब मेरा दिन ये ढले
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दर्द का आलम है हर दम तेरे बिन ओ मेरे हमदम
आँखों में दिखती हैं मायूसियाँ
जहां भी जाऊं तेरे बिन बड़ी मुश्किल से गुज़रे दिन
चुभती हैं दिल को तेरी खामोशियाँ
राज़ गहरा जो है तेरा डर है कैसा तू है मेरा
आ आ आ आ आ आ आ.
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
धुल गए दिल के सारे गम खुशी से ऑंखें हैं ये नाम
जिंदगी में तू मेरी जब से आ गया
दिल का अरमान बना है तू मेरी पहचान बना है तू
साँसों में रूह बन के तू समा गया
जान भी तेरी दिल भी तेरा तुझसे है मेरा सवेरा
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
....................................................
Deewana Karr aha Hai-Raaz 3 2013
Artists: Emran Hashmi, Esha Gupta,
0 comments:
Post a Comment