Mar 11, 2015

मर जाइयां-विक्की डोनर २०१२

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम इस फिल्म के जरिया
निर्माता बन गए. ये है सन २०१२ की फिल्म विक्की डोनर.
आज इस फिल्म का एक श्रवणीय गीत सुनिए जिसे लिखा है
स्वानंद किरकिरे ने. विशाल दादलानी और सुनिधि चौहान गा
रहे हैं अभिषेक-अक्षय के संगीत निर्देशन में. विशाल स्वयं एक
संगीतकार हैं और शेखर राजिवानी के साथ मिल कर संगीत
दिया करते हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम
प्रमुख कलाकार हैं. य से शुरू होने वाले नाम की यामी दूसरी
अभिनेत्री हैं युक्तामुखी के बाद.





गीत के बोल:


लम्हे वेले लम्हे, वेले पल ये
इधर उधर टहल रहे

सहमे सहमे दिल भी
कह रहे हैं बिना तेरे

मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां रे
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां रे

दिल में कोई रग यूँ
धडकती है, कि जैसे बिजली सी दौड़े
सांसें तेरी साँसें
जलाती हैं बिना तेरे
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां रे
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां रे

गिरहों को सुलझाओ, तेरे बिन क्या जीना ओ
बता मुझे, बता मुझे
गिरहों को सुलझाओ, तेरे बिन क्या जीना
आ भी जा, आ भी जा
आ भी जा, आ भी जा

लम्हे वेले लम्हे, वेले पल ये
इधर उधर टहल रहे

सहमे सहमे दिल भी
कह रहे हैं बिना तेरे

मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां रे
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां
मर जाइयां, तेरे बिन मर जाइयां रे
.................................................................
Mar jaaiyaan-Vicky Donor 2012

Artists: Ayushman Khurana, Yami Gautam

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP