May 7, 2015

मार गयो रे-जान-ऐ-बहार १९७८

लिपट गयो रे, चूम गयो रे, घूम गयो रे के अलावा भी
गम हैं ज़माने में और मशहूर हैं. “मार गयो रे” भी उतना
ही सुना जाता है जितना “तार गयो रे”.

फिल्म जान-ऐ-बहार से सुनते हैं एक गीत जिसे सचिन,
सारिका, कन्हैयालाल और जगदीप पर फिल्माया गया है.
गीत लिखा है गौहर कानपुरी ने और संगीत तैयार किया है
बप्पी लहरी ने. बप्पी के खजाने में डिस्को के अलावा भी
बहुत कुछ है जो ढंग से सुना जाना बाकी है

गीत के बोल अनूठे हैं और पारंपरिक गीतों में ऐसे बोल मिला
करते हैं-रसगुल्ला घुमाए के मार गयो रे. हो सकता है ये
कोई पारंपरिक गीत का संशोधित संसकरण हो. इसके पहले
चर्चित “मार गयो रे” जनता ने सुना था १९४९ की फिल्म
नदिया के पार में. वो सी रामचंद्र का कमाल है और काफी
सुना गया गीत है.

गीत के अंत में गधे पर सवार मदर इण्डिया के चर्चित लाला
का किरदार निभाने वाले कलाकार कन्हैयालाल और जगदीप
प्रकट होते हैं. आनंद कुमार चित्रगुप्त ने कन्हैयालाल के लिए
आवाज़ दी है. वही आनंद हैं आनंद मिलिंद जोड़ी वाले. इन्होने
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत भी गाये हैं. महिला आवाज़ रुना लैला
की है गाने में.





गीत के बोल:

मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे
  
सुनो दिलरुबा मुझे क्या हुआ
नशे में खता हो तो गुस्सा न करना
सुनो तो सनम तुम्हें है कसम
ज़माना बुरा है तुम ऐसा न करना
तो फिर मैं क्या करून दिलदार इंतज़ार
मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे

नाचे मन में सुकून मिलता है
न वीराने में चैन मिल जायेगा
बेबी तेरी मिल जाने दे
मेरे होने वाले ससुर जी
मेहनत गयी बेकार
मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे

ना गाने आये हैं ना बजने आये हैं
यहाँ अपनी बिगड़ी बनाने आये हैं
कव्वाली में लोरी सुनाने आये हैं
मुकद्दर है सोया जगाने आये हैं
मेरे होने वाले ससुर जी
मेहनत गयी बेकार
मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे

रसगुल्ला प्यार भरा जो आप जी ने मारा
तो सह गए हम
रसगुल्ला प्यार भरा जो आप जी
जो आप जी ने
नहीं नहीं जो आप जी ने मारा
तो सह गए हम
तो फिर मैं क्या करूं जान-ऐ-बहार
मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे हाँ मार गयो रे
रसगुल्ला घुमाई के मार गयो रे
हो मार गयो रे
मार गयो रे हाँ मार गयो रे
.................................................................
Maar gayo re-Jaan-e-bahar 1978

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP