तेरे बिन सानु-दिल्ली हाईट्स २००७
पिछले दशक में आये और उन्होंने अपनी छाप भी छोड़ी
जन मानस पर जिनका नाम है-रब्बी शेरगिल. उन्होंने
कुछ अलग हट के गायकी प्रस्तुत की, मगर निरंतरता
नहीं रही और एक दो एल्बम के बाद उनकी आवाज़ कम
सुनाई देने लगी.
‘बुल्ला की जाना’ जो सन २००५ में रिलीज़ हुआ था,
से चर्चित हुए रब्बी ने फिल्मों में भी कुछ गीत गाये हैं.
फिल्म दिल्ली हाईट्स में उनका एक गीत है, आज सुनते
हैं. इसे लिखा और संगीत से संवारा भी खुद रब्बी ने ही है.
अलग मूड वाले कलाकार आपको थोक में गीत गाते नहीं
मिलेंगे कभी. कुछ कुछ ऐसा ही रब्बी शेरगिल के साथ भी
है. वे कम गायें मगर गायें ज़रूर, हमें उनके गीतों का सदा
इंतज़ार रहेगा. संयोग ही है परदे पर जो कलाकार इस गीत
पर हैं वो भी शेरगिल है-जिमी शेरगिल. उनके साथ नायिका
है नेहा धूपिया.
गीत के बोल:
तेरे बिन सानु सोणिया
कोई होर नहियो लभना
जो देखे रूह नु सकूं
न चुक्के जो नखरा मेरा
वे मैं सारे घुम्म के वेखिया
अमरीका, रूस, मलेशिया
न कित्ते वि कोई फर्क सी
हर किसे दी कोई शर्त सी
कोई मंगदा मेरा सी समां
कोई हौंदा सूरत ते फ़िदा
कोई मंगदा मेरी सी वफ़ा
ना तो मंगदा मेरियां बला
तेरे बिन होर ना किसे
मंगणी मेरियां बला
तेरे बिन होर ना किसे
करनी धौप वैच छां
तेरे बिन सानु सोणिया
कोई होर नहियो लभना
जिवे रुकिया सी तु ज़रा
नहिओ भलणा मैं सारी उम्र
जिवे आन्खेयाँ सी अखां चुरा
रोवेगा सानु याद कर
हसेयाँ सी मैं हंसा अजीब
पर तू नहीं सी हसेयाँ
दिल विच तेरा जो राज़ सी
मैनू तू क्यों नई दसेयाँ
तेरे बिन सानु एह राज़
किसे होर नहियो दसना
तेरे बिन पीड़ दा इलाज
किस वैद कोलो लभणा
तेरे बिन सानु सोणिया
कोई होर नहियो लभना
मिलिया सी अज्ज मैनूं
तेरा ऐक पत्रा
लेखेया सी जेस ते
तु शेर वारेशाह दा
पड़ के सी ओस नूं
हन्जू एक दुलिया
अक्खां चु बंद सी
एह राज़ आज्ज खुलिया
की तेरे बिन एह मेरे हन्जू
किसे होर नहियो चोमणा
की तेरे बिन एह मेरे हन्जू
मिट्टी विच रोलणा
तेरे बिन सानु सोणिया
कोई होर नहियो लभना
.................................................
Tere bin Sanu-Delhi Heights 2007
Artists: Jimmy Shergill, Neha Dhupiya,
0 comments:
Post a Comment