ये मेरा दिल प्यार का दीवाना- डॉन १९७८
अमिताभ बच्चन के कैरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों से
एक. अमिताभ के लिए पार्श्व गायन करने वाले किशोर कुमार
के सबसे बड़े हिट गीतों में से एक भी इस फिल्म में मौजूद
है-खई के पान बनारस वाला. इस गीत का भी इस फिल्म की
सफलता में बड़ा योगदान रहा है. काफी लोगों ने फिल्म इस
एक गीत की वजह से भी देखी थी.
इसी फिल्म का एक आशा का गाया गीत आपको सुनवाते हैं
आज. ये गीत भी हिट गीत है और इसका बाद में एक रीमिक्स
वर्ज़न भी बना है. हेलन पर फिल्माया गया ये गीत बड़े परदे
पर देखने में आनंद देता है और आप इसे देखने के बाद नई
बनी फिल्म डॉन के सारे गीत भूल जायेंगे.
फिल्म का यही गीत बस इन्दीवर का लिखा हुआ है, बाकी के
गीत अनजान रचित हैं. संगीत कल्याणजी आनंदजी का है.
गीत के बोल:
ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
दीवाना, दीवाना, प्यार का परवाना
आता है मुझको, प्यार में जल जाना
मुश्किल है प्यारे, तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
दिल वो चाहे जिसे, चाहे जिसे उसे पाए
प्यार वो, यार के जो नाम पे ही मिट जाए
जान के बदले में, जान लो नज़राना
ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
पल पल इक हलचल, दिल में एक तूफां है
आने को है वो मंज़िल, जिसका मुझे अरमां है
भूलेगा ना तुझे, दिल का ये टकराना
ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
दीवाना, दीवाना, प्यार का परवाना
आता है मुझको, प्यार में जल जाना
मुश्किल है प्यारे, तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
..........................................................
Ye mera dil pyar ka deewana-Don 1978
0 comments:
Post a Comment