Jul 22, 2015

कितना हसीन चेहरा-दिलवाले १९९४

प्रस्तुत है सन १९९४ का एक लोकप्रिय गीत. आनंद बक्षी
ने जो लोकप्रिय गीतकार का दर्ज़ा हासिल किया हुआ था
७० के दशक से लगातार ८० के दशक के पूरे होने तक  
उसे समीर ने सफलतापूर्वक ग्रहण किया अगली पीढ़ी में.

९० के दशक से लेकर आज तक बने गीतों में काफी सारे
गीत समीर के लिखे हुए हैं और उनमें से बहुतेरे हिट हुए
हैं. कुमार सानू के कैरियर का भी ये एक सफल गीत है
और इस गीत में उनकी ‘हो हो’ भी कम है. कुमार सानू
की आवाज़ आज के फ़िल्मी गीतों में ना के बराबर सुनाई
देती है, मगर, ये गीत आज भी आपको कहीं न कहीं बजता
मिल जायेगा-किसी होटल, चाय-नाश्ते के ठिकानों, टेम्पो,
रिक्शा, मिनी बस, ऑटो-रिक्शा या किसी ट्रैक्टर-ट्राली पर.

गौर करने लायक बात है-कैची धुनें आपको सार्वजनिक स्थलों
पर ज्यादा बजती मिलेंगी.



गीत के बोल:

कितना हसीन चेहरा,
कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें है,
आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार


तेरी नजर झुके तो शाम ढले
जो उठे नजर तो सुबह चले
तेरी नजर झुके तो शाम ढले
जो उठे नजर तो सुबह चले
तू हँसे तो कलियाँ खिल जाये
तुझे देख के नूर भी शरमाए
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें
तेरी महकी महकी सांसे
तेरी कोयल जैसी बोली
तेरी मीठी मीठी बातें

जी चाहे मेरा मैं यूँ ही
तेरा करता रहूँ दीदार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार

दुनिया में हसीं और भी हैं,
होगा न कोई तेरे जैसा हसीं
दुनिया में हसीं और भी हैं,
होगा न कोई तेरे जैसा हसीं
रंगीं जवान मदहोश बदन,
तू हुस्न-ओ-शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुश्बू बरसे,
परियों सी सुन्दर काया
जो कुछ सोचा था मैंने,
वो सब कुछ तुझमें पाया
तेरी एक अदा पे मै
सदके जाऊं सौ बार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
.............................................................
Kitna Haseen Chehra- Dilwale 1994

Artists: Ajay Devgan, Raveena Tandon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP