Aug 9, 2015

जी टी रोड जाम हो जाई-भोजपुरी गीत

कल ‘आज तक’ पर एक कार्यक्रम आ रहा था-पाटलिपुत्र के पटना
बनने का सफर और साथ में वर्णन था बिहार के गौरवशाली और
समृद्ध इतिहास का. काफी ज्ञानवर्धक कार्यक्रम था. इसमें शेरशाह
सूरी और जी टी रोड का जिक्र भी था.

आज ब्लॉग के आंकडे देखे तो गीता रानी के वीडियो को पाठक
ढूंढ रहे थे इधर. आज आपको एक भोजपुरी गीत सुनवाते हैं
गीता रानी का. चर्चित हस्ती हैं भोजपुरी संगीत की और इनके
असंख्य प्रशंसक हैं. जी टी रोड जाम होने के अनेक कारण हो
सकते हैं. इस पर अक्सर किसी न किसी वजह से जाम लगा
रहता है.

आपके बोल समझ आयें तो मेरी मदद करें लिखने में.


गीत के बोल:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP