इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया- परदेसी बाबू १९९८
कुछ फ़िल्में भी हैं. आपने कभी गौर किया परदेसी शब्द में
“देसी” शब्द छुपा हुआ है. कहीं इसकी प्रसिद्धि के पीछे देसी
का हाथ तो नहीं ? गोविंदा की एक फिल्म है परदेसी बाबू.
सन १९९८ की, इस फिल्म में उनके साथ दो हीरोईनें हैं,
शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन. गोविंदा ऐसी २-३ फिल्मों
में और अभिनय कर चुके हैं जिसमें उनके साथ २ हीरोईनें हैं.
गोविंदा हैं तो फिल्म में हास्य होना अनिवार्य है. इसमें भी
है, मगर कम.
आज आपको इस फिल्म से बहुसितारा गीत सुनवाते हैं जिसका
चर्चा काफी हुआ अपने समय में. गीत सुधाकर शर्मा का लिखा
हुआ है और इसकी धुन बनाने के साथ गायन किया है संगीत
देने वाले आनंद राज आनंद ने. इसमें सावन के झूलों का जिक्र
है अन्य त्योहारों के साथ. हमारी संस्कृति की विशेषता बतलाने
वाला ये गीत देश भक्ति पूर्ण है और इसे हर नागरिक को एक न
एक बार अवश्य सुनना चाहिए.
गीत के बोल:
जहाँ पांव में पायल हाथ में कंगन
हो माथे पे बिंदिया
जहाँ पांव में पायल हाथ में कंगन
जहाँ पांव में पायल हाथ में कंगन
जहाँ पांव में पायल हाथ में कंगन
हो माथे पे बिंदिया
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
जहाँ पांव में पायल हाथ में कंगन
हो माथे पे बिंदिया
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
जहाँ जंग पे जाए सिपाही तो खुद सजनी तिलक लगाये
जहाँ जंग पे जाए सिपाही तो खुद सजनी तिलक लगाये
मुंह से तो कुछ न बोले चुपके चुपके नीर बहाए
जहाँ जंग पे जाए सिपाही तो खुद सजनी तिलक लगाये
मुंह से तो कुछ न बोले चुपके चुपके नीर बहाए
और अश्कों से अपने लिख कर भेजे प्यार की चिट्ठियाँ
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
जहाँ दिन निकले सुन कर श्लोक गुरबानी और अजान,
अल्लाह ओ अल्लाह
जहाँ दिन निकले सुन कर श्लोक गुरबानी और अजान
जहाँ मज़हब से ऊंचा है इंसान सारे एक सामान
अरे आंच नहीं है सांच को चाहे देख ले सारी दुनिया
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
शबरी के खा के बेर राम ने प्रेम की प्रथा चलाई
शबरी के खा के बेर राम ने प्रेम की प्रथा चलाई
मीरा ने पी कर ज़हर का प्याला प्रीत की रीत निभाई
जहाँ प्रेम की धुन पर गोपियों संग नाचे कृष्ण कन्हैया
कहीं होता है रे भैया ?
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया, इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
सावन के झूले कहीं बैसाखी के मेले
अरे सावन के झूले कहीं बैसाखी के मेले
लगता है खुद कुदरत इस धरती पर आ कर खेले
जहाँ माँ से लोरी सुने बिना बच्चों को न आये निंदिया
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया, इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
प्रेम कहानी मेरे देश की एक से एक निराली
जहाँ सोहनी ने महीवाल की खातिर अपनी जान गवाई
जहाँ रांझे ने हीर की एक पल ना सही जुदाई
जहाँ सोहनी ने महिवाल की खातिर अपनी जान गवाई
जहाँ रांझे ने हीर की एक पल ना सही जुदाई
जहाँ शीरीं और फरहाद के इश्क में बही दूध की नदियाँ
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया,
इट हैप्पंस ओनली इन इण्डिया
.................................................................................
It happens only in India-Pardesi babu 1998
0 comments:
Post a Comment