तोता मेरे तोता मैं तो तेरी-आज का गुंडाराज १९९२
विशेषकर घने पेड़ों वाले इलाकों में. तोते को याद करते हुए कई
फ़िल्मी गीत बने हैं और संभवतः सभी हिट हुए हैं. कहीं कहीं तो
तोते के जगह मिट्ठू शब्द का प्रयोग हुआ है.
आज आपको सुनवाते हैं ‘आज का गुंडाराज से एक तोता-गीत. काफी
तंदुरुस्त तोता है फिल्म में. फिल्म में तेलुगु सिनेमा की एक नामचीन
हस्ती चिरंजीवी बतौर नायक हैं और नायिका भी दक्षिण मूल की हैं
मगर हिंदी फिल्म जगत में लोकप्रिय हैं-मीनाक्षी शेषाद्रि. मीनाक्षी और
चिरंजीवी दोनों अच्छे डांसर हैं.
गीत समीर का लिखा हुआ है जिसकी धुन बनाई है आनंद मिलिंद ने.
इस तोता-गीत को गाया है अभिजीत संग साधना सरगम ने. ये एक
हिट गीत है सन १९९२ का और आज भी बजता मिल जाता है कभी
भी और कहीं भी. इसे बजने वाले जगह और मौका नहीं देखते बस
बजाय करते हैं. हम भी सुन लेते हैं इसे कभी कभी. मोडर्न तोता और
मोडर्न मैना वाला गीत. इस गीत में मैना का जिक्र भी है. इस हिसाब
से ये तोता-मैना हिट्स की श्रेणी का गीत हुआ.
गीत के बोल:
तोता मेरे तोता मैं तो तेरी हो गई
मीठे मीठे तेरे सपनों में खो गई
तोता मेरे तोता मैं तो तेरी हो गई
मीठे मीठे तेरे सपनों में खो गई
मैं तुझपे मरने लगी प्यार तुझे करने लगी
पिंजरे में दिल के तू आ जा मैं तुझको बिठा लूं
मैना मेरी मैना मैं तो तेरा हो गया
मीठे मीठे तेरे सपनों में खो गया
अरे मैना मेरी मैना मैं तो तेरा हो गया
मीठे मीठे तेरे सपनों में खो गया
मैं तुझपे मरने लगा प्यार तुझे करने लगा
पिंजरे में दिल के तू आ जा मैं तुझको बिठा लूं
तोता मेरे तोता मैं तो तेरी हो गई
अरे मैना मेरी मैना मैं तो तेरा हो गया
देख के तुझको दिल मेरा डोला
कातिल है तेरी नज़र रूप है भोला
देख के तुझको दिल मेरा डोला
कातिल है तेरी नज़र रूप है भोला
तूने ही मेरा ओ हो ओ हो चैन छीना आ हा आ हा
बिन तेरे नहीं ओ हो ओ हो मुझको जीना है आ हा आ हा
धक् धक् सी होने लगी नींद मेरी खोने लगी
आ जा दिल जानी तुझको पलकों में अपनी छुपा लूं
मैना मेरी मैना मैं तो तेरा हो गया
अरे, मैना मेरी मैना मैं तो तेरा हो गया
मैं तुझपे मरने लगा प्यार तुझे करने लगा
पिंजरे में दिल के तू आ जा मैं तुझको बिठा लूं
तोता मेरे तोता मैं तो तेरी हो गई
मैना मेरी मैना मैं तो तेरा हो गया
आशियाँ कोई हम बनायेंगे
हम तेरी बाहों में दिन बिताएंगे
हो आशियाँ कोई हम बनायेंगे
हम तेरी बाहों में दिन बिताएंगे
दो दीवाने थे ओ हो ओ हो एक हो गए आ हा आ हा
मिल के हम यहाँ ओ हो ओ हो ऐसे खो गए आ हा आ हा
दुनिया से दूर हुए इश्क में हम चूर हुए
धडकन कहती है तुझको मैं सीने से लगा लूं
तोता मेरे तोता मैं तो तेरी हो गई
मीठे मीठे तेरे सपनों में खो गई
मैं तुझपे मरने लगा प्यार तुझे करने लगा
पिंजरे में दिल के तू आ जा मैं तुझको बिठा लूं
तोता मेरे तोता मैं तो तेरी हो गई
अरे मैना मेरी मैना मैं तो तेरा हो गया
..........................................................................
Tota mere tota main to teri-Aaj ka gundaraaj 1992
2 comments:
हेल्थ सप्लीमेंट खाने वाला तोता है इसलिए तंदुरुस्त है
Chiranjeevi is best
Post a Comment