Dec 3, 2015

कभी रुके ना कभी रुके ना-हम एक हैं १९४६

फिल्मकार प्यारेलाल संतोषी बहुमुखी प्रतिभा वाले व्यक्ति थे.
उन्होंने फिल्म बनाने के साथ साथ गीत भी लिखे फिल्मों के
लिए. कई लोगों को ब्रेक, एक्स्सेलेरेटर देने का श्रेय उन्हें जाता
है. उन सौभाग्यशाली लोगों में से एक हैं अभिनेता देव आनंद.
संतोषी निर्देशित फिल्म हम एक हैं से देव आनंद ने अपने हिंदी
फिल्म सफर की शुरुआत की थी.

उल्लेखनीय है प्यारेलाल संतोषी की भी ये बतौर र्निर्देशक पहली
फिल्म है. फिल्म का संगीत हुस्नलाल भगतराम ने तैयार किया
है. आज की पीढ़ी के शब्दों में “रोतले धोतले युग के वे शायद
आखिरी प्रतिनिधि थे”. हुस्नलाल भगतराम उन दिनों में चोटी
के संगीतकारों में गिने जाते थे.

आज आपको सुनवा रहे हैं इस फिल्म से एक गीत “पता नहीं
किसका” गाया हुआ. इस गीत के गायक कलाकारों को पहचान
पाना उस युग के संगीत प्रेमियों के लिए ही संभव है. फिल्म की
प्रमुख गायिकाओं में जोहरा बाई अम्बालेवाली, अमीरबाई और
माणिक वर्मा हैं. गीत पी एल संतोषी ने खुद ही लिखे हैं. इस
गीत को आप फिल्म का शीर्षक गीत मानलें क्यूंकि इसमें फिल्म
का नाम आया है.

फिल्म के प्रमुख कलाकार इस प्रकार से हैं-दुर्गा खोटे, देव आनंद,
रेहाना, कमला कोटनिस, रंजीत कुमारी और गुरु दत्त.




गीत के बोल:

कभी रुके ना कभी रुके ना
नैया हमारी ये नैया हमारी
नैया हमारी ये नैया हमारी
छोटी सी प्यारी प्यारी
कभी रुके ना कभी रुके ना
नैया हमारी ये नैया हमारी
नैया हमारी ये नैया हमारी
छोटी सी प्यारी प्यारी

एक है नैया एक है नैया मुसाफिर हैं चार
एक दो तीन चार एक दो तीन चार
चारों के हाथों में एक पतवार
हम एक हैं हम एक हैं
हम एक हैं हम एक हैं
एक है मंजिल हमारी एक है मंजिल हमारी
छोटी सी प्यारी प्यारी
कभी रुके ना कभी रुके ना
नैया हमारी ये नैया हमारी
नैया हमारी ये नैया हमारी

ये आगे बढती जायेगी लहरों से खेलती
ये आगे बढती जायेगी आंधी को झेलती
ये आगे बढती जायेगी लहरों से खेलती
ये आगे बढती जायेगी आंधी को झेलती
जो भी आगे आएगा हमसे ठोकर खायेगा
जो भी आगे आएगा हमसे ठोकर खायेगा
निकले हैं हम जीतने निकले हैं हम जीतने
देखो ये दुनिया सारी देखो ये दुनिया सारी
कभी रुके ना कभी रुके ना
नैया हमारी ये नैया हमारी
नैया हमारी ये नैया हमारी

हरिजन क्रिश्चन हिंदू मुसलमान
हरिजन क्रिश्चन हिंदू मुसलमान
सबका एक निशान सबका एक निशान
सबका एक निशान
हम एक हैं हम एक हैं
हम एक हैं हम एक हैं
एक हमारा झंडा कभी झुके ना कभी झुके ना
एक हमारा झंडा कभी झुके ना कभी झुके ना
………………………………………………………………………….
Kabhi ruke na ruke na-Ham ek hain 1946

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP