सुनो सुनो प्यारे मोरे सजना-मंगला १९५०
पहले. अब सुनते हैं शमशाद बेगम की रौबीली आवाज़ में
अगला गीत.
पंडित इन्द्र ने श्वेत श्याम युग में काफी गीत लिखे थे. उन्हें
आज की संगीत प्रेमी जनता लगभग भूल चुकी है. इस गीतों
से भरपूर फिल्म में उन्होंने लगभग सारे गीत लिखे हैं. भानुमती
नाम की नायिका पर फिल्माया गया गीत शमशाद बेगम ने
गाया था। एम. डी. पार्थसारथी, ई शंकर शास्त्री और बी एस कल्ला
की तिकड़ी ने इस गीत का संगीत तैयार किया है. ये तिकड़ी
आज के संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय की याद भी दिलाती है.
संयोग से दोनों जोड़ियों के संगीतज्ञ दक्षिण भारतीय हैं.
गीत में प्रयुक्त शब्दों और वर्णन के बाद आपको आम का अचार,
निम्बू का अचार, लम्बरदार, किरायेदार और पहरेदार वगैरह याद
आ सकते हैं. गीत में थोडा हास्य पुट जो है.
गीत के बोल:
अई यई यैया मरी मैं तो लाज से
सैयां देखे मोहे प्यार से
आई आई राजा तोरे पास रे
पिया से मिलन की आस रे
अई यई यैया हा हा हा
अई यई यैया हा हा हा
कौन जाने कैसा जादू डाल के
छीन लिया जिया मोरा हाय
खिल खिल खिल रही चांदनी
चंदा सा ये मुख शर्माए
छोटी सी रात छोटी सी बात
दिल की पुकार सुन बलमा
सुनो सुनो प्यारे मोरे सजना
बाजे मोरे दिल का सितार
गोरी गोरी छोरी मैं तो बलमा
तू चोरी चोरी रहे क्यूँ निहार
अई यई यैया हा हा हा
अई यई यैया हा हा हा
मेरी चाल निहार कैसी ठुमकेदार
मेरी कमर निहार कैसी लचकदार
मेरे नैन निहार जैसे तेज कतार
मेरी नाथ निहार कैसी है चमकदार
ये बहार ये निखर तुम शिकार मैं शिकार
धड़क धड़क धड़क
अई यई यैया मरी मैं तो लाज से
हाय री मैं तो लाजों मरी
अई यई यैया मरी मैं तो लाज से
पिया से मिलन की आस रे
छोटी सी रात छोटी सी बात
दिल की पुकार सुन बलमा
सुनो सुनो प्यारे मोरे सजना
अई यई यैया हा हा हा
अई यई यैया हा हा हा
…………………………………………………………
Suno suno pyare more sajna-Mangla 1950
0 comments:
Post a Comment