Jan 30, 2016

तुम्हें हो न हो मुझको तो-घरोंदा १९७७

फिल्म घरोंदा से दो गीत अपने सुने-आबोदाना वाले.
अब सुनिए रुना लैला की आवाज़ में एक गीत जो
काफी लोकप्रिय हुआ. गीत के बोल हैं गुलज़ार के
जिसको संगीतबद्ध किया है जयदेव ने। अमोल पालेकर
और ज़रीना वहाब पर पर ये गीत फिल्माया गया है।

प्रेम के ‘कन्फर्मेट्री टेस्ट के बिफोर’ जो स्तिथि होती है
मन के कन्फ्यूज़न की, कुछ वैसी ही नायिका की है.
रुना लैला की आवाज़ में ताजगी है और उनका एनर्जी
लेवल भी और गायिकाओं से बेहतर है. जनता कुछ
गायिकाओं-विशेष की आवाज़ सुन सुन के पक गई
तो उन्हें ये नई आवाज़ भाने लगी. जनता से तात्पर्य
संगीत सुनने वाली आबादी के कुछ हिस्से से ही है.





तुम्हें हो न हो मुझको तो
तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यकीं है

मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
मगर मैंने ये राज़ अब तक ना जाना
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं है
मगर मैंने ये राज़ अब तक ना जाना
फिर भी क्यूँ प्यारी लगती है तुम्हारी ये बातें
मैं क्यूँ तुमसे मिलने का ढूंढूं बहाना
कभी मैंने चाहा तुम्हें छू के देखूं
कभी मैंने चाहा तुम्हें पास लाना
मगर फिर भी
मगर फिर भी इस बात का तो यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं है
तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यकीं है

फिर भी जो तुम दूर रहते हो मुझसे
तो रहते हैं दिल पे उदासी के साये
फिर भी जो तुम दूर रहते हो मुझसे
तो रहते हैं दिल पे उदासी के साये
कोई ख्वाब ऊंचे मकानों से झांके
कोई ख्वाब बैठा रहे सर झुकाए
कभी दिल कि राहों में फैले अँधेरा
कभी दूर तक रौशनी मुस्कुराये
मगर फिर भी
मगर फिर भी इस बात का तो यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
मुझे प्यार तुमसे नहीं है नहीं
तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यकीं है
............................................................................................
Tumhe ho na ho-Gharonda 1977

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP