Feb 7, 2016

कोई हो यादों में(बूँदें)-सिल्क रूट

२००० के आसपास हमने यह गीत सुना- इंडी पॉप का.
बैंड का नाम है-सिल्क रूट. सिल्क रूट एक समय में
व्यापार के लिए प्रयुक्त होने वाले मध्य एशिया और उसके
आसपास के रास्तों को बोला जाता था. चीनी रेशम एक
मुख्य वस्तु थी व्यापार की, अतः नाम ऐसा पड़ा.


आइये अब बैंड के बारे में बात की जाए जिसने ‘डूबा डूबा,
गीत बनाया. मोहित चौहान इसके प्रमुख गायक हैं. अतुल
मित्तल, केम त्रिवेदी और केनी पुरी साथी कलाकार. बैंड ने
अपने ३-४ अल्बम के अलावा कुछ फिल्मों में भी संगीत
दिया जिनमें कल्पना लाजमी की ‘क्यों’ प्रमुख है. फिल्म
देल्ही ६ के गीत मसकली के लिए गायक मोहित चौहान को
फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है.




गीत के बोल:

कोई हो यादों में
पलकों में बूंदे लिए
आइना बनी ये ऑंखें तेरी
धीमी सी खुशबू है
हवाओं के झोंकों ने जो
छू के तुझे चुराई

अफसानों मी राह में
क्या मिल सकेंगे कभी
ढूंढें तुझे निगाहें मेरी
साथी थे जन्मों के
राहों में क्यूँ खो गए
मंजिल हमें बुलाने लगे
येह ये ये ये ये
ये ये आ हा हा हा

नगमा हो भीगा सा
या तुम हो कोई गज़ल
हर पल जिसे गुनगुनाता रहूँ
होंठों से हौले से
सरगम जो बहने लगी
आने लगीं चाहें मेरी
येह ये ये ये ये
ये ये आ हा हा हा
……………………………………….
Boonden-Silk route Indipop

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP