ये ज़मीन गा रही है-तेरी कसम १९८२
यी काफी लोकप्रिय गीत रहा है अपने समय में. अमित कुमार
का गाया हुआ ये गीत कुमार गौरव पर फिल्माया गया है.
आनंद बक्षी का गीत है और आर डी बर्मन का संगीत.
कहानी में नायक गरीब है और नायिका अमीर. अभी तक
जितनी भी लव स्टोरी वाली फ़िल्में बनी हैं अगर आंकड़े लिए
जाएँ तो आप पाएंगे अधिकाँश में नायक गरीब मिलेगा आपको.
कुमार गौरव की छबि एक चोकलेटी हीरो की बन गयी फिल्म
लव स्टोरी और उसके बाद आई २-३ फिल्मों के बाद. वजह
उनके सोफ्ट लुक्स का होना.
फिल्म तेरी कसम की विशेषता है उसका फिल्मांकन जो कि
मशहूर कैमरामेन जाल मिस्त्री द्वारा किया गया है.
गीत के बोल:
ये ज़मीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है
शोख कलियों के घूंघट सरकने लगे हैं
मस्त फूलों के दिल भी धड़कने लगे हैं
ये बहारों का दिलकश समां गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है
झूम कर पर्वतों पे घटा छ रही है
प्यार की उम्र शायद करीब आ रही है
मेरा दिल प्यार की ये दास्तान गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है
भूल कर राह कोई हसीं आ ना जाए
इस जगह कोई पर्दा-नशीं आ ना जाए
इस जगह आज एक नौजवान गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है
ये ज़मीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है
.........................................................
Ye zameen gaa rahi hai-Teri kasam 1982
0 comments:
Post a Comment