मोहब्बत बरसा देना तू-क्रियेचर 3डी २०१४
में भी आता है. आने का तरीका बस बदल गया है जहाँ तक
फिल्मों का सवाल है. २०१४ की फिल्म क्रियेचर 3D में ये कैसे
आया गौर फरमाएं.
टोनी कक्कड के लिखे और स्वरबद्ध गीत को गाया है वही आज
की सनसनी अरिजीत सिंह ने. बिपाशा बसु और इमरान अब्बास
नकवी इसमें कलाकार हैं.
गीत में जैसे भाव विशेष की ज़रूरत थी वो बिपाशा के चेहरे पर
ज्यादा अच्छे उभरे हैं.
गीत के बोल:
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
क्यूँ एक पल की भी जुदाई सही जाए ना
क्यूँ हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना
आजा ना तू मेरे पास दूंगा इतना प्यार मैं
कितनी रात गुज़ारी है तेरे इंतज़ार में
कैसे बताऊँ जज़्बात ये मेरे
मैंने खुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है
सब कुछ छोड़ के आना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
भीगे भीगे तेरे लब मुझको कुछ कहते हैं
दिल है खुश मेरा के खयाल एक जैसे हैं
रोको ना अब खुद को यूँ सुन लो दिल की बात को
ढल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को
कितना हसीं ये लम्हा है किस्मत से मैंने चुराया है
आज की रात न जाना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
.............................................................................
Mohabbat barsa dena too-Creature 3D 2014
0 comments:
Post a Comment