Apr 9, 2016

रस के भरे तोरे नैन-सत्याग्रह २०१३

आज आपको एक गीत सुनवाते हैं जो हमारे एक मित्र को
बेहद पसंद है. हमारे मित्र किलासिकल को ज्यादा सुना
करते हैं. उनका मानना है कि फिल्म संगीत में से कभी
भी किलासिकल  संगीत गायब नहीं होगा और वो समय
समय पर फिल्मों में सुनाई देता रहेगा.

इस गीत के गायक पाकिस्तान के मशहूर गायक हैं. साथ
में हैं अर्पिता चक्रवर्ती जिनका शायद ये पहला गीत सुनवा
रहे हैं इस ब्लॉग पर. प्रसून जोशी के लिखे गीत की तर्ज़
बनाई है आदेश श्रीवास्तव ने.

अजय देवगन और करीना कपूर परदे पर इस गीत में आपको
दिखाई देंगे. सत्याग्रह प्रकाश झा की फिल्म है और इस वजह
से इसमें आपको उनके फैवरेट कलाकार अजय देवगन दिख
रहे हैं. अजय देवगन का अभिनय समय के साथ मंज गया.
अमिताभ के साथ काम कर कर के उनके अभिनय में निखार
आया ऐसा कुछ फिल्म प्रेमियों का मानना है. पहली बार
वे अमिताभ के साथ मेजर साब में दिखे थे.



गीत के बोल:

रस के भरे तोरे नैन सांवरिया
रस के भरे तोरे नैन सांवरिया
तड़पत हूँ दिन रैन सांवरिया
तड़पत हूँ दिन
तड़पत हूँ दिन
बिन देखे नहीं चैन सांवरिया
बिन देखे नहीं चैन
हो, रस के भरे तोरे नैन सांवरिया
रस के भरे तोरे नैन
दर्द जिया का, कासे कहूँ मैं
टीस में कैसे बोलूं
पिया बिना मैं, जोगन जोगन
बन के बावरिया डोलूं
और न कर बेचैन सांवरिया
रस के भरे तोरे नैन सांवरिया
रस के भरे तोरे नैन
तड़पत हूँ दिन रैन सांवरिया
तड़पत हूँ दिन रैन
रस के भरे तोरे नैन सांवरिया


तोरे खातिर से सजाई
खुसबू फुलवा फुलवा
अंग अंग मोरे गंध तेहारी
बहियन झूला झुलवा
हुई सुहागन रैन सांवरिया
हुई सुहागन रैन
हो रस के भरे तोरे नैन सांवरिया
रस के भरे तोरे नैन सांवरिया सांवरिया

रस के भरे तोरे नैन सांवरिया
रस के भरे तोरे नैन सांवरिया
तड़पत हूँ दिन रैन सांवरिया
तड़पत हूँ दिन रैन
………………………………………………………………….
Ras ke bhare tore nain-Satyagrah 2013

Artists: Ajay Devgan, Kareena Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP