Apr 17, 2016

हीरा सोई सराहिये–हाईवे २०१४

हमने कुछ समय पहले बात की थी संगीत के बदलते ट्रेंड
के बारे में. २०१० के बाद ९५ प्रतिशत संगीत लूप वाला
बनने लगा है. इलैयाराजा और ए आर रहमान भी बदलते
समय के साथ अपनी गति बनाये हुए हैं. पिछले ५-६ सालों
में रिलीज़ हुई फिल्मों के संगीत पे गौर किया जाए तो हमें
महसूस होगा पुराने संगीतकार नए संगीतकारों के साथ साथ
कदम ताल मिला के चल रहे हैं.

आज आपको सुनवाते हैं फिल्म हाइवे से एक और गीत. इस
फिल्म में रहमान का संगीत है. बोल कबीर की वाणी से लिये
गए हैं. बहुत दिनों के बाद कोई कबीर का भजन फिल्मों में
सुनने को मिला है. रणदीप हूडा और आलिया भट्ट पर इसे
फिल्माया गया है. इसे श्वेता पंडित ने गाया है.



गीत के बोल:

हीरा सोई सराहिये
सहे घनन की चोट
कपट को रंगे मनवा
परखत निकरा खोट

हीरा तहाँ ना खोलिये
जहाँ कुंजड़ों की हाट
सहजे गाँठि बाँधि के
लगिये अपनी बात

हीरा सोई सराहिये
सहे घनन की चोट
कपट को रंगे मनवा
परखत निकरा खोट

हीरा परा बाजार में
रहा छार लपटाय
केतिहे मूरख पची मुए
कोई पारखी लिया उठाय

हीरा सोई सराहिये
सहे घनन की चोट
कपट को रंगे मनवा
परखत निकरा खोट
.................................................................................................
Heera soi sarahiye-Highway 2014

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP