झूला तो पड गए-सावन गीत गैर फ़िल्मी
महीने का कई लोग बेसब्री से इंतज़ार किया करते हैं.
सावन के महीने को देवों के देव महादेव का महीना माना जाता
है. इस समय भक्तों की आस्था देखते ही बनती है. महिलाएं
इस महीने काफी सक्रीय रहती हैं पूजा अर्चना में और इस महीने
वे सावन के गीत भी काफी गाया करती हैं. शहरों में ये प्रथा
कुछ कम हो चली है मगर ग्रामीण अंचलों में आज भी आपको
झूले और लोक गीतों का आनंद इस अवसर पर अवश्य मिल
जायेगा.
आइये सुनें अंजलि जैन का गाया एक सावन गीत. पदम गुरुंग
का निर्देशन है? चंदा कैसेट पर इसे रिलीज़ किया गया है.
0 comments:
Post a Comment