अब वफ़ा का नाम न ले कोई-ओ बेवफा १९८०
लिखा है. ऐसा ही एक किस्सा है खूबसूरत अल्फाजों में फिल्म
ओ बेवफा से. ये कारनामा किया है सावन कुमार टाक ने. इन्हें
आप कम मत समझिए, इन्होने एक से बढ़ कर एक गीत लिखे
हैं. पार्ट टाइम गीतकार बन कर इन्होने जो गज़ब ढाया है अपनी
कलम से वो किसी के लिए भी जलन का सबब बन सकता है.
बेवफा शब्द से उनका इश्क पुराना है और पुरानी शराब सर चढ
कर बोलती है. इनके जीवन में ज़रूर कोई ऐसा वाकया हुआ होगा
जिससे उनकी अभिव्यक्ति पर दीर्घ कालिक असर हुआ और उन्होंने
अपनी फिल्मों और गीतों के माध्यम से उसे व्यक्त किया.
फिल्म का निर्देशन भी सावन कुमार ने किया है और इस फिल्म
का संगीत तैयार किया है वेदपाल ने. फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं
राजेंद्र कुमार, अनिल धवन, योगिता बाली, नाजनीन, टी पी जैन,
पिंचू कपूर, सुन्दर, आई एस जौहर और पेंटल. फिल्म से आपको
दो गीत इसके पहले सुनवाए जा चुके हैं. इसे हेमलता ने गाया है.
गीत राजेंद्र कुमार और योगिता बाली पर फिल्माया गया है.
गीत के बोल:
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
पत्थर का दिल सीने में हो
हमें उस खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
मारे ज़माना ठोकरें
तरसा करें हम प्यार को
तरसा करें हम प्यार को
कभी देखे मुंह न बहार का
हमें उस दुआ की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
हमें गम नहीं उस पार था
तूफ़ान हमको अज़ीज़ है
तूफ़ान हमको अज़ीज़ है
जो डुबो दे साहिल पर हमें
उस नाखुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
लगे आग अपने करार को
रोये तो रोने दो प्यार को
रोये तो रोने दो प्यार को
जो न भर सके कभी ज़ख्म को
हमें उस दवा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
पत्थर का दिल सीने में हो
हमें उस खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई.
...............................................
Ab wafa ka naam na le koi-Oh Bewafa 1980
Artists-Rajendra Kumar, Yogita Bali
0 comments:
Post a Comment